स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट परमानेंट सस्पेंड, एक्ट्रेस ने बताई वजह
Swara Bhasker X Account Suspend: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. एक्ट्रेस ने खुद एक्स अकाउंस सस्पेंड किए जाने की वजह भी बताई है.

Swara Bhasker X Account Suspend: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने खुद एक्स अकाउंस सस्पेंड किए जाने की वजह भी बताई है. स्वरा ने वो दो पोस्ट शेयर के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसकी वजह से उनका एक्स अकाउंट सस्पेंड किया गया है.
स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक्स अकाउंट को सस्पेंड किए जाने की डिटेल इंफोर्मेशन दी है. उन्होंने लिखा- ट्विटर या एक्स ने रिपब्लिक डे पर पोस्ट करने के लिए अभी मेरा अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ स्वरा ने एक्स की तरफ से आए मेल के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.
View this post on Instagram
क्यों सस्पेंड हुआ स्वरा भास्कर का अकाउंट?
पोस्ट के साथ कैप्शन में स्वरा भास्कर ने लिखा है- 'आप ये नहीं कर सकते. डियर एक्स, दो ट्वीट्स की दो इमेज को 'कॉपीराइट उल्लंघन' के तौर पर मार्क किया गया है. इस आधार पर कि मेरा एक्स अकाउंट लॉक है, मैं उस तक पहुंच नहीं सकती और आपकी टीमों ने परमानेंट सस्पेंशन को मंजूरी दे दी है. एक ऑरेंज कलर के बैकग्राउंड और हिंदी देवनागरी लिपि में पाठ के साथ गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदगी हैं भारत में प्रगतिशील आंदोलन का एक पॉपुलर नारा है. कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है. ये शहरी आधुनिक लोक मुहावरे की तरह है.'
'मेरे बच्चे पर किसका कॉपीराइट है?'
स्वरा ने आगे लिखा- 'उल्लंघन के तौर पर मार्क दूसरी फोटो मेरी अपनी बच्ची की है, जिसका चेहरा छिपा हुआ है और वो भारतीय झंडा लहरा रही है और उस पर 'हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया' लिखा हुआ है. ये कॉपीराइट का उल्लंघन कैसे हो सकता है? मेरे बच्चे पर किसका कॉपीराइट है? ये दोनों शिकायतें कॉपीराइट की किसी भी कानूनी परिभाषा की किसी भी तर्क देने वाले और समझ से फनी और अजीब हैं.'
स्वरा भास्कर ने एक्स से की अपील
'तनु वेड्स मनु' एक्ट्रेस ने आखिर में लिखा- 'अगर ये ट्वीट बड़े पैमाने पर रिपोर्ट किए गए हैं तो उनका मकसद यूजर को परेशान करना है. मेरा मकसद मेरी बोलने की आजादी को दबाना है. प्लीज रिव्यू करें और अपना फैसला बदलें.'
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा बनीं भारत की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस, राजामौली की फिल्म के लिए वसूले इतने करोड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















