कन्हैया कुमार के सपोर्ट में स्वरा भास्कर का ट्वीट- आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं, जीतने के लिए पूरा जहां
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर पहली बार लोक सभा चुनाव लड़े रहे जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सपोर्ट में खुलकर सामने आ गई है, स्वरा ने कन्हैया कुमार की तारीफ में दिलचस्प ट्वीट किया है.

2019 लोक सभा चुनावों को लेकर सेलिब्रिटीज से लेकर देश की आम जनता तक हर कोई चुनावी रंग में डूबा हुआ है. बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पहली बार लोक सभा चुनाव लड़े रहे जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तारीफ की है. कन्हैया बिहार की बेगूसराय सीट से सीपीआई (CPI) के टिकट पर लोक सभा चुनाव में खड़े हुए हैं. ऐसे में समाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने खुलकर उनकी तारीफ की है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया क्यों थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी के ट्रोल होने पर कही बड़ी बात
स्वार भास्कर ने कन्हैया को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, "बोल के लब आजाद हैं तेरे, बोल जबान अबतक तेरी है, कहैन्या एक राजनेता ही नहीं एक सराहनीय और बेहतरीन वक्ता भी हैं, उम्मीद है कि वह कौशल और अपनी ईमानदारी को संसद में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करेंगे, आपके पास खोने को कुछ भी नहीं लेकिन जीतने के लिए पूरा जहां है." स्वरा के इस ट्वीट को उनके और कन्हैया के फैंस खूब रीट्वीट कर रहे हैं. इसके साथ ही ट्विटर यूजर्स इसपर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
बोल के लब आज़ाद हैं तेरे, बोल ज़बान अब तक तेरी है..@kanhaiyakumar is a principled politician & an admirable & fine orator! hope he gets to display these skills & his sincerity in #Parliament Gr8 way to translate “you have nothing to lose but your chains, and a world to win.” https://t.co/KyY3KUVkDl
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 30, 2019
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर भी जेएनयू की पूर्व छात्रा रही हैं. वहीं कन्हैया को इस बार चुनाव में खुलकर सपोर्ट करती दिखाई दे रही हैं. कन्हैया ने अपने भाषण देने के तरीके से सबको अपना दिवाना बनाया हुआ है. ये स्वरा के ट्वीट से भी साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें कन्हैया की भाषण शैली काफी पसंद है.
100 से ज्यादा फिल्म मेकर्स ने वोटर्स से बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए की अपील
स्वरा अक्सर ही समाजिक मुद्दों से लेकर राजनीतिक सरगर्मी पर अपनी राय रखती है. हाल ही में गुरुग्राम में क्रिकेट खेलने को लेकर पनपे विवाद पर भी उन्होंने अपनी राय रखी थी और उस घटना की आलोचना की थी. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी राधा रवि के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
A sad and distressing reminder of the sickeningly consistent occurrence that women who call out & report sexual harassment at the workplace do so at the cost of their careers.. enough is enough! #TimeToChange #TimesUp Go @Chinmayi may your lovely voice ring loud, clear & true ❣️ https://t.co/qnRy8WaGcs
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 24, 2019
स्वरा भास्कर ने राधा रवि के विवादित बयान को कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाली यौन उत्पीड़न की घटनाओं से जोड़ा और यह बताने की कोशिश की कि महिलाओं को अपने करियर के दौरान कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री से राधा रवि के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात भी कही थी.
कंगना के आरोप पर पहलाज निहलानी का पलटवार, कहा- मुझसे पंगा मत लो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















