एक्स-हसबैंड ऋतिक रोशन के साथ मिलकर पेरेंटिंग कर रहीं सुजैन खान, बताया एक्सपीरियंस
Sussanne Khan On Parenting: ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान ने एक शो में अपने बच्चों के परवरिश को लेकर बात की. उन्होंने बताया कैसे अपने एक्स हसबैंड के साथ वो अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं.

Sussanne Khan Speaks About Parenting Her Kids इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने साल 2000 में ऋतिक रोशन संग शादी के बंधन में बंधी. लेकिन 14 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. के शादी में कपल 2 बच्चों के पेरेंट्स भी बने. तलाक के बाद भी दोनों में अच्छे रिश्ते हैं और वो अपने दोनों बच्चों ऋहान और ऋदान की अच्छे से परवरिश कर रहे हैं.
एक्स हसबैंड संग बच्चों की परवरिश का कैसा रहा एक्सपीरियंस?
ETNow.in के रियलिटी कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025 में सुजैन खान ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और दोनों बच्चों की पेरेंटिंग को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन के साथ के लिए सुजैन खुद को बहुत खुश किस्मत मानती हैं. इंटीरियर डिजाइनर ने बताया कि पेरेंटिंग में ऋतिक रोशन ने उनका बहुत साथ दिया.
View this post on Instagram
'को–पेरेंट के रूप में ऋतिक का सपोर्ट बहुत बड़ी बात है'
इस इवेंट में सुजैन ने बताया कि उनके दोनों ही बच्चे काफी ज्यादा क्रिएटिव हैं और क्रिएटिविटी के मामले दूसरे स्तर पर हैं. छोटे बेटे ऋदान ने सिर्फ पांच साल की उम्र से आर्ट करना शुरू कर दिया था तो वहीं ऋहान को म्यूजिक में काफी दिलचस्पी है और वो अभी बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में अपनी पढ़ाई करता है.
सुजैन ने कहा कि वो भले उनके और एक्स हसबैंड के रिश्ते में मिठास ना हो लेकिन को–पेरेंट के रूप में ऋतिक रोशन का सपोर्ट पा कर खुद को बहुत खुश किस्मत मानती हैं. कपल ने तलाक के बावजूद अपने दोनों बच्चों के परवरिश को सबसे ज्यादा अहमियत दी है.
शादी के 14 साल बाद ही हो गया था तलाक
बता दें, कि इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान और पॉपुलर एक्टर ऋतिक रोशन 2000 में सात फेरे लिए थे लेकिन 2014 में उनका तलाक़ हो गया. शादी के पहले उन्होंने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. तलाक के बाद दोनों अच्छे दोस्त और अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दे रहे हैं.
अब सुजैन खान पॉपुलर एक्टर अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं तो वहीं ऋतिक रोशन सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने ही अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर लिया है. कई बार उन्हें अपने–अपने पार्टनर्स के साथ पार्टी करते देखा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















