एक्सप्लोरर
'ट्यूबलाइट' के पहले गाने के लांच से नदारद रहे सलमान खान

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के पहले गाने के लॉन्च कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए. फिल्म के डायरेक्ट कबीर खान ने बताया कि वह अबू धाबी में फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म 'ट्यूबलाइट' का डायरेक्शन करने वाले कबीर खान लॉन्च इवेंट पर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ शामिल हुए.
कबीर से जब इस मौके पर सलमान की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"अबू धाबी में सलमान अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में बिजी हैं. जब वह लौट आएंगे तो हम फिर मिलेंगे." उन्होंने कहा, "फिल्म के म्यूजिक का प्रचार करने और 24 मई को ट्रेलर लॉन्च करने के सिलसिले में हम इस महीने दुबई जाएंगे." डिसूजा ने कहा कि 'रेडियो' गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें सलमान और 1,000 डांसरों के साथ काम करने में बहुत मजा आया. वहीं म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने बताया कि फिल्म के गीतों में उन्होंने 1960 के दशक के म्यूजिक को जिन्दा करने की कोशिश की है क्योंकि फिल्म उस दौर की कहानी पर आधारित है. अमिताभ भट्टाचार्य से जब पूछा गया कि गाने के मूल तत्व के रूप में रेडियो को ही क्यों चुना तो उन्होंने कहा, "उस जमाने में रेडियो बहुत आम और एक महत्वपूर्ण साधन था और मैं 1960 के दशक के गाने के लिए 'डीजे वाला बाबू' कैसे लिख सकता हूं." कबीर ने बताया कि फिल्म चीन में भी रिलीज होगी और टीम इसके लिए प्रयास कर रही है. कबीर ने यह भी स्वीकार किया कि यह फिल्म 'लिटिल बॉय' (2015) का वर्जन है. फिल्म 'ट्यूबलाइट' 23 जून को रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
मध्य प्रदेश
Source: IOCL


























