एक्सप्लोरर
Super 30: जयपुर में पापड़ बेचते दिखे ऋतिक रोशन, वीडियो वायरल
बॉलीवुड के सबसे सेक्सी हीरो का गवई लुक ऐसा है कि फैंस भी हैरान रह गए हैं. इस वजह से ऋतिक की चर्चा हर तरफ हो रही है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ छाए हुए हैं, वजह कुछ और नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' है. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों ऋतिक कर रहे हैं और सेट से उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखने को मिली हैं जिनमें उन्हें पहचानना मुश्किल लग रहा है. कल एबीपी न्यूज़ ने आपको तस्वीरें दिखाई थीं और आज आपको वीडियो दिखा रहे हैं जिसमें ये अभिनेता साइकिला पर पापड़ बेचते नज़र आ रहे हैं. बॉलीवुड के सबसे सेक्सी हीरो का गवई लुक ऐसा है कि फैंस भी हैरान रह गए हैं. इस वजह से ऋतिक की चर्चा हर तरफ हो रही है.
इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जयपुर में चल रही है. वहीं से ये तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग बनारस में भी हो चुकी है. कुछ दिनों पहले ऋतिक ने सोशल मीडिया पर आनंद अपना फर्स्ट लुक शेयर किया. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट हुए फिल्म के बारे में लिखा ‘एंड द जर्नी बिगिन्स’.
बता दें कि ये फिल्म आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान पटना के ‘सुपर 30’ के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित है. ये लेटेस्ट तस्वीर और वीडियो देखकर ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म में आनंद के किरदार में ऋतिक रोशन पूरी तरह घुस चुके हैं. इस फिल्म में ऋतिक के लुक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.Actor @iHrithik selling papad on streets while shooting for #Super30 pic.twitter.com/DhLA92lTUf
— B4U (@THEOFFICIALB4U) February 21, 2018
इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जयपुर में चल रही है. वहीं से ये तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग बनारस में भी हो चुकी है. कुछ दिनों पहले ऋतिक ने सोशल मीडिया पर आनंद अपना फर्स्ट लुक शेयर किया. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट हुए फिल्म के बारे में लिखा ‘एंड द जर्नी बिगिन्स’. बता दें कि ऋतिक रोशन पहली बार बड़े पर्दे पर शिक्षक की भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें ऋतिक हल्की दाढ़ी में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी.And the journey begins.. #Super30 pic.twitter.com/3nJdipVUqr
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 6, 2018
कुछ समय पहले आनंद कुमार ने बताया था कि अपने ऊपर बन रही फिल्म के बारे में सुनकर उन्हें काफी खुशी हुई थी. उन्हें उम्मीद है कि विकास बहल इस फिल्म में उनकी कहानी को बेहरतर तरीके से दिखाएंगे. जब उनसे ऋतिक के रोल को करने के बारे में सवाल पूछा गया तो कहा, ”मैंने ऋतिक का काम देखा है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो इस रोल के साथ न्याय करेंगे.’These pics from #Super30 sets will leave you awestruck. Dedication level ultimate That's @iHrithik for you pic.twitter.com/jsC7GDcYdR
— Super30 Film FC (@Super30FilmFC) February 19, 2018
. @iHrithik #Super30 👌 pic.twitter.com/AXOeKVtM0a
— Kalaiarasan (@ikalaiarasan) February 21, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























