
इस अगली तस्वीर में सनी के बच्चे दिखाई दे रहे हैं. वे ज़मीन पर बैठकर डेकोरेशन कर रहे हैं. उनके सामने एक बड़ी लाल रंग की फूल बनी है, जिसमें छोटे-छोटे दीये जल रहे हैं. बच्चे उन दीयों को सजाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस प्यारी तस्वीर में सनी के तीनों बच्चे भगवान गणेश की मूर्ति के सामने बैठे हैं. तीनों मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर पोज़ दे रहे हैं.

सनी ने अगली तस्वीर में घर मे स्थापित भगवान गणेश जी की सुंदर मूर्ति की फोंटो डाली. गणेश जी ने नीले और गोल्डन रंग का मुकुट और आभूषण पहने हैं. मूर्ति को रंग-बिरंगे फूलों की मालाओं से सजाया गया है, जिनमें कमल, गेंदा और अन्य फूल शामिल हैं. गणेश जी के हाथों में शंख, मोदक और माला दिख रही है.

इस अखरी तस्वीर में सनी ने एक फैमली फोंटो पोस्ट्स किया. यह फोटो बेहद प्यारा है.

यह तस्वीरें सनी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिसमें उन्होंने पति और बच्चों के साथ मिलकर भगवान गणेश की पूजा की और परिवार संग त्यौहार मनाने के खूबसूरत पलों को फैंस के साथ साझा किया.
इन पोस्ट्स के जरिए सनी ने अपने फैंस को त्यौहार की शुभकामनाएँ दीं और अपने कैप्शन मे लिखा- "वेबर्स की ओर से हैप्पी गणपति!!!"
























