'सितारे जमीन पर' और 'हाउसफुल 5' की रिलीज के बीच फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्या बोले सनी देओल?
Sunny Deol On Fake Box Office Collection: सनी देओल ने फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात की है. उन्होंने यंगस्टर्स को सलाह दी है कि खुद को हिट करने का ये तरीका सही नहीं है.

Sunny Deol On Fake Box Office Collection: इन दिनो सिनेमाघरों में सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 जैसी बॉलीवुड फिल्में लगी हैं. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच सनी देओल ने फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात की है. उन्होंने यंगस्टर्स को सलाह दी है कि खुद को हिट करने का ये तरीका सही नहीं है.
जूम से बात करते हुए सनी देओल ने कहा- 'ये दुख की बात है, लोग असल में भरोसा नहीं करना चाहते, बल्कि रिएलिटी का अपना वर्जन बनाते हैं और चाहते हैं कि ये वैसा ही हो. ऐसा नहीं होना चाहिए. हमारे पास ऐसी एकता नहीं है कि हम एक-दूसरे के साथ रहें और कहें कि ये गलत है.'
सनी देओल ने आगे कहा- 'जो लोग झूठ (बढ़ा-चढ़ाकर बॉक्स ऑफिस नंबरों का) को एंजॉय कर रहे हैं, मुझे समझ में नहीं आता कि वे किस तरह के लोग हैं. मैं यंगस्टर्स को सलाह देना चाहूंगा कि ये खुद को हिट बनाने का तरीका नहीं है. यही वजह है कि कई युवा और कहानियां सामने नहीं आ रही हैं.'
आखिरी बार 'जाट' में दिखे थे सनी देओल
सनी देओल आखिरी बार फिल्म 'जाट' में नजर आए थे. गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन के किरदार से फैंस का दिल जीत लिया. सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा फिल्म में रेजिना कैसंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू भी अहम रोल में दिखाई थे.
सनी देओल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल अब फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे. इन दिनों वे इस फिल्म की शूटिंग में बिदी हैं. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी दिखाई देंगे. इसके अलावा सनी देओल के पास नितेश तिवारी की 'रामायण' भी पाइपलाइन में हैं जिसमें वे भगवान हनुमान का रोल निभाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















