5 घंटे में लिखी गई थी इस सुपरहिट फिल्म की स्क्रिप्ट, Sunny Deol को बनाया था एक्शन हीरो
Sunny Deol Film: सनी देओल की फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज रहता है. सनी की जाट अभी भी थिएटर में लगी हुई है. फैंस ने फिल्म को पसंद किया.

Sunny Deol Film: एक्टर सनी देओल की फिल्में और एक्शन अवतार खूब एंटरटेन करता है. आज हम आपको सनी की उस फिल्म के बारे बताने जा रहे हैं जिसकी कहानी 5 घंटे में लिखी गई थी और ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी.
अर्जुन बन सनी देओल ने मचाया था धमाल
यहां हम बात कर रहे हैं सनी देओल की फिल्म अर्जुन की. ये फिल्म 1985 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सनी देओल को एक्शन हीरो के तौर स्टैब्लिश किया था. फिल्म सुपरहिट थी. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म में सनी देओल अर्जुन मालवंकर का रोल प्ले किया था.
फिल्म में डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थीं. वहीं सुप्रिया पाठक, अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, परेश रावल जैसे स्टार्स सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. फिल्म को राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 5 घंटे में लिखी गई थी. जावेद अख्तर इसकी स्क्रिप्ट लिखी थी. Karim Morani ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था.
रात 3 बजे स्क्रिप्ट सुनाने पहुंचे थे जावेद अख्तर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर ने एक बार बताया था कि फिल्म लिखने के लिए वो लोग एक महीने के लिए लोनावला गए थे. लेकिन फिल्म लिखी नहीं गई और वो वापस मुंबई आ गए. फिर रात में 3 बजे जावेद अख्तर उनके घर अर्जुन की स्क्रिप्ट सुनाने आए थे. उन्होंने 5 घंटे में ही इसे लिखा था.
डायरेक्टर ने बताया था कि फिल्म में 1000 लोगों की भीड़ को 2000 लोगों के तौर पर दिखाया गया था. उन्होंने बताया कि हर शख्स ने 2 छाते पकड़े हुए थे. उन्होंने ऐसा पैसा कम करने के लिए किया था. ऐसी भी खबरें थीं कि इस फिल्म में कोई हीरोइन नहीं होनी थी. लेकिन फिर प्रोड्यूसर ने डिंपल कपाड़िया को फिल्म में लिया.
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, फिल्म 1.5 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें- Irrfan Khan Old Video: इरफान खान ने दुश्मन देश की कर दी थी बेइज्जती, एक लाइन से पाकिस्तान को दिखाया था आईना
Source: IOCL






















