'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट अनाउंस, फिर डीपफेक का शिकार हुईं आलिया भट्ट.... देखें दिन भर की बड़ी खबरें
Top Entertainment News: एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों नई फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वहीं अब 'बॉर्डर 2' और 'सरफिरा' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. 'कनप्पा' का टीजर भी जारी हो गया है.

Top Entertainment News: 13 जून को फिल्म 'बॉर्डर' के 27 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी. अब इस मच अवेटड सीक्वल फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. वहीं अक्षय कुमार ने भी थिएटर्स में दस्तक देने वाली अपनी अगली फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है.
दो साल बाद रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
सनी देओल स्टारर देशभक्ति और बलिदान की गाथा सुनाती फिल्म 'बॉर्डर 2' के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना होगा. फिल्म ना तो इस साल रिलीज होगी और ना ही अगले साल तक पर्दे पर आएगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट 23 जनवरी, 2026 तय हो पाई है.
SUNNY DEOL - JP DUTTA - BHUSHAN KUMAR ANNOUNCE ‘BORDER 2’ RELEASE DATE… 23 Jan 2026 is the release date of #India’s biggest war film #Border2… #RepublicDay *extended* weekend.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 14, 2024
Directed by Anurag Singh… Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, JP Dutta and Nidhi Dutta. pic.twitter.com/Nov0WwdHDu
12 जुलाई को रिलीज होगी अक्षय कुमार की ये फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. फिल्म इसी साल 12 जुलाई को पर्दे पर दस्तक देगी. वहीं फिल्म का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होगा. अक्षय कुमार ने एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- एक ऐसे आदमी की कहानी जिसने बड़े सपने देखने की हिम्मत की! और मेरे लिए ये एक कहानी, एक किरदार, एक फिल्म, जिंदगी भर का एक मौका है! 'सरफिरा' का ट्रेलर 18 जून को आएगा. देखिए 'सरफिरा', 12 जुलाई को, सिर्फ सिनेमाघरों में.
View this post on Instagram
'पुष्पा 2' के दूसरे गाने 'अंगारों' को मिले इतने व्यूज
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' का दूसरा गाना अंगारो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं और ये नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है.
People just cannot stop vibing to #TheCoupleSong ❤️🔥#Pushpa2SecondSingle TRENDING #1 on YouTube for music with 100 MILLION+ VIEWS & 1.67 MILLION+ LIKES 💥💥
— Pushpa (@PushpaMovie) June 14, 2024
▶️ https://t.co/Tgu57adbiT#Pushpa2TheRule Grand release worldwide on 15th AUG 2024. pic.twitter.com/FSw6yePP7j
'कनप्पा' का टीजर रिलीज
विष्णु मांचू स्टारर फिल्म 'कनप्पा' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में वायुलिंगम को चुराने और एक शख्स-कन्नप्पा-मूर्ति को चोरी से बचाते दिखाई दिया है. फिल्म में मोहन बाबू, सरथकुमार, काजल अग्रवाल, मोहनलाल, अक्षय कुमार और प्रभास भी अहम किरदार में है.
टीजर में फैंस ने अक्षय कुमार और प्रभास की झलक को भी नोट किया.
फिर डीपफेक का शिकार हुईं आलिया भट्ट
एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस का "गेट रेडी विद मी" वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे ब्लैक कलर की चिकनकारी कुर्ती में दिख रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले इस साल की शुरुआत में भी आलिया भट्ट का एक डीपफेक वीडियो सामने आया था. इसमें आलिया के चेहरे को एक्ट्रेस वामीका गब्बी के के चेहरे से रिप्लेस कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Rang De Basanti Box Office: Khesari Lal Yadav की फिल्म ने उड़ाया गर्दा, बजट-कमाई में बॉलीवुड को टक्कर, जानें कलेक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























