सनी देओल- रणदीप हुड्डा का जाट के सेट पर कैसा था बिहेवियर? को-एक्टर ने किया खुलासा
Sunny Deol Jaat: सनी देओल की जाट इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे.

Sunny Deol Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में गुवाहाटी के रहने वाले एक्टर प्रशांत बजाज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. प्रशांत ने बताया कि ‘जाट’ में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है.
अपकमिंग फिल्म को लेकर प्रशांत बेहद एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने फिल्म की चयन प्रक्रिया के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "मैं अपने एक दोस्त जय प्रकाश के जरिए निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी से मिला. हमने फिल्म में एक भूमिका के बारे में बातचीत की और कुछ समय बाद गोपीचंद सर ने मुझे बताया कि उन्होंने जाट में एक भूमिका के लिए मुझे चुना है."
प्रशांत ने बताया कि फिल्म में उनकी भूमिका एकदम हटकर है. उन्होंने कहा, "इस फिल्म में मेरा किरदार एकदम अलग है. मुझे किरदार के लुक में ढलने में 2 घंटे लगते थे. ये शानदार गोपी सर की एक बेहतरीन कोशिश है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि इस तरह का किरदार बेहद खास है. इस तरह के रोल मैं हमेशा से करना चाहता था."
View this post on Instagram
प्रशांत ने फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ कुछ ऐसे सीन किए हैं जो कमाल के हैं. उन्होंने कहा, “गोपी सर जैसे निर्देशक जानते हैं कि किसी अभिनेता से सर्वश्रेष्ठ कैसे निकलवाया जाए, मैंने कई कमाल के सीन किए हैं.”
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की तारीफ करते हुए प्रशांत ने बताया, “इस उम्र में सनी सर हर रोज 2 घंटे कसरत करते हैं. ये चीजें मुझे प्रेरणा देती हैं. सेट पर रणदीप (हुड्डा) भैया ख्याल रखते हैं और चीजों को सहज बना देते हैं. शूटिंग के दौरान मुझे कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन सनी सर और एक्शन टीम ने मेरी बहुत मदद की. रणदीप हुड्डा और सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करना एक सपने के सच होने जैसा है.”
प्रशांत 'जाट' की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. उन्हें लगता है कि ये उनके लिए एक जैकपॉट है. एक्टर ने कहा, “मैं चुनौतीपूर्ण और ग्रे शेड भूमिकाएं निभाना चाहता हूं. मैं ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहता हूं, जो दर्शकों को हमेशा याद रहे और उन्हें पसंद आए.”
ये भी पढ़ें- 'खुद का पैसा इस्तेमाल करें', एकता कपूर ने अनुराग कश्यप और हंसल मेहता पर किया तीखा पलटवार, जानें मामला
Source: IOCL





















