'खुद का पैसा इस्तेमाल करें', एकता कपूर ने अनुराग कश्यप और हंसल मेहता पर किया तीखा पलटवार, जानें मामला
Ekta Kapoor Post: एकता कपूर ने अपनी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और हंसल मेहता पर तंज कसा औऱ कहा कि, खुद के पैसे लगाकर कंटेंट बनाओ.

Ekta Kapoor Social Media Post: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और हंसल मेहता नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'एडोलेसेंस' की हाल ही में जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए. लेकिन साथ में उन्होंने बॉलीवुड पर भी खूब तंज कसा. जो अब एकता कपूर को रास नहीं आया. एकता ने दोनों को करार जवाब देते हुए सोशल मीडिया एक लंबा चौड़ी पोस्ट शेयर की. जानिए इसमें उन्होंने क्या कहा है?
एकता ने सोशल मीडिया पर शेयर की लंबी पोस्ट
दरअसल एकता कपूर इन फिल्ममेकर में से एक हैं. जो बी-टाउन के हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. वहीं अनुराग और हंसल मेहता को टारगेट करते हुए एकता ने अपनी पोस्ट में कहा, जब इंडियन क्रिएटर्स ये कहते हैं कि अब बॉलीवुड में अब दम नहीं रहा है, तो उन्हें बहुत बुरा लगता है. जब वो लोग इंटरनेशनल टीवी सीरीज और फिल्मों की तारीफ करते हैं. तो मुझे लगता है कि या तो उनमें ईगो है या गुस्सा है. इसलिए वो हमारे सिनेमा को लेकर दिमाग में गलत धारणा बनाते जा रहे हैं.’

फिल्में नहीं चलने का दोष ऑडियंस को दो - एकता
वहीं हंसल मेहता पर बात करते हुए एकता ने लिखा कि, "मेरे दोस्त हंसल मेहता की फिल्म 'बकिंघम पैलेस' थिएटर्स में जब नहीं चली. तो हमें सही चीजों को दोष देना चाहिए, क्योंकि ये फिल्म ऑडियंस की वजह से नहीं चली. हालांकि जब ऑडियंस को दोष देते हैं तो उसमें वो लोग भी पिस जाते हैं, जिन्हें फिल्म पसंद आई.."
"सिर्फ पैसे बनाने पर नहीं देना चाहिए ध्यान"
फिल्ममेकर ने आगे ये भी लिखा कि, "कॉर्पोरेट स्टूडियो और एप्स, हर कोई सिर्फ पैसे बनाने पर ध्यान देता है.मैं भी इन्हीं में से एक हूं. लेकिन फिल्म बनाना और कॉन्टेंट क्रिएट करना, बिजनेस नहीं होता. इसे आर्ट कहा जाता है और मैं इसी आर्ट को सपोर्ट करना चाहती हूं. मैं उन सभी क्रिएटर्स से गुजारिश करती हूं कि वो खुद का पैसा इस्तेमाल करें. परेशानी ही खत्म हो जाएगी."
अनुराग ने कही थी ये बात
बता दें कि की तारीफ करते हुए अनुराग ने कहा था कि, मैंने इसे एक बार में पूरा देखा और यकीन नही कर पा रहा ये कैसे बनी होगी. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि वो इसे मिल रही तारीफ से सीखेंगे और ये समझेंगे कि भारतीय नेटफ्लिक्स की सभी बेहतरीन चीजें या तो कहीं से ली गई (एडॉप्टेड) हैं, जैसे ‘दिल्ली क्राइम’, ‘ब्लैक वारंट’ या वो हैं जिन पर उन्हें कम से कम विश्वास था, जैसे ‘कोहरा’, ‘ट्रायल बाय फायर’, एक बेहतर भविष्य की कामना करता हूं।’
बॉलीवुड नाकाम होने का इंतजार कर रहा है - हंसल
वहीं हंसल मेहता ने कहा था कि, ‘हिंदी सिनेमा को अब रीसेट होना चाहिए और जो ये मान रहे हैं कि बॉलीवुड खत्म हो चुका है, तो नहीं रुक जाओ. इंडस्ट्री नहीं मर रही है. वो नाकाम होने का इंतजार कर रही है. यहां पर दिक्कत ये नहीं है कि ऑडियंस इंट्रेस्ट नहीं दिखा रही, बल्कि वो इनवेस्टमेंट है जिसे एक सुरक्षित, रीसाइकल्ड ढांचे में डाला जा रहा है.’
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL






















