ना करिश्मा कपूर के बच्चे, ना प्रिया सचदेव का बेटा... संजय कपूर की प्रॉपर्टी में सौतेली बेटी का होगा सबसे बड़ा हिस्सा!
Sunjay Kapur Property Share: संजय कपूर को करिश्मा कपूर से दो बच्चे हुए तो वहीं प्रिया सचदेव से एक बेटा भी हुआ. लेकिन संजय की प्रॉपर्टी में सबसे ज्यादा हिस्सा उनकी सौतेली बेटी का होगा.

Sunjay Kapur Property Share: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. उनकी मौत के बाद करोड़ों के बिजनेस और प्रॉपर्टी के उत्तराधिकारी को लेकर लगातार सवाल बने हुए थे. हालांकि कुछ ही दिन बाद संजय कपूर की कंपनी को नया चेयरमैन मिल गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी प्रॉपर्टी में सबसे ज्यादा हिस्सा किसे मिलेगा?
संजय कपूर ने अपनी लाइफ में तीन शादियां की थीं. पहली शादी उन्होंने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से की थी. फिर उन्होंने करिश्मा कपूर के साथ फेरे लिए थे जिनसे उन्हें एक बेटी समायरा और बेटा किआन हुआ. एक्ट्रेस से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटा हुआ. लेकिन संजय की प्रॉपर्टी में उनके इन तीनों बच्चों से ज्यादा हिस्सा उनकी सौतेली बेटी को मिलेगा.

संजय की प्रॉपर्टी में सौतेली बेटी का सबसे बड़ा हिस्सा!
संजय कपूर की नेटवर्थ 10,300 करोड़ रुपए बताई जाती है. वो 31 हजार करोड़ी कंपनी सोना कॉमस्टार के मालिक थे. संजय के निधन के बाद उनकी तीसरी बीवी प्रिया को इस कंपनी में नॉन-एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर बनाई गई हैं. वहीं संजय की दौलत में किसे कितना हिस्सा मिलेगा, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन वन इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय कपूर की दौलत में सबसे बड़ा हिस्सा सफीरा चटवाल को मिलेगा.

कौन हैं सफीरा चटवाल?
बता दें कि सफीरा संजय कपूर की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव और उनके एक्स हसबैंड विक्रम चटवाल की बेटी हैं. सफीरा पेरेंट्स के तलाक के बाद अपनी मां के साथ रहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया से शादी के बाद संजय कपूर ने उनकी बेटी सफीरा की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली थी. भारतीय कानून के मुताबिक सफीरा का संजय की तमाम दौलत पर उतना ही हक है जितना की उनके अपने बच्चों का उनकी प्रॉपर्टी पर है.
Source: IOCL






















