Sunjay Kapur Last Pic: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की आखिरी फोटो आई सामने, मुस्कुराते हुए दिए पोज
Sunjay Kapur Last Pic: संजय कपूर का 12 जून का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर ने फैंस को शॉक्ड कर दिया. अब संजय की आखिरी फोटो सामने आई है.

Sunjay Kapur Last Pics: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. 12 जून को यूके में उनका निधन हो गया. हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई. संजय कपूर को पोलो खेलने का बहुत शौक था. पोलो खेलते वक्त ही उनकी मौत हुई. अब SUJÁN Indian Tigers पोलो टीम ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है.
संजय कपूर को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने संजय कपूर की आखिरी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में उन्होंने टीम जर्सी पहनी हुई है. इस फोटो में वो अपने दोस्त के साथ पोज देते दिख रहे हैं. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज हम Cartier Trophy का फाइनल मैच खेल रहे हैं हमारे डियर फ्रेंड संजय कपूर की याद में. जिनका कुछ दिन पहले फील्ड में निधन हो गया. हमारे कैप्टन जैसल सिंह, अपनी टीम के साथ अपने पुराने दोस्त संजय के सम्मान में एक मिनट का मौन रखेंगे.'
आगे लिखा, 'संजय और जैसल की ये फोटो कुछ दिन पहले सेमीफाइनल खेलने से कुछ समय पहले ली गई थी. संजय आप बहुत याद आएंगे.'
View this post on Instagram
बता दें कि संजय कपूर का इंग्लैंड में Cartier Trophy के सेमी फाइनल पोलो मैच के दौरान ही मौत हो गई थी. बता दें कि संजय कपूर बहुत बड़े बिजनेसमैन थे. वो Sona Comstar के चेयरमैन थे. फोर्ब्स के मुताबिक, संजय कपूर की नेटवर्थ 10300 करोड़ है.
संजय कपूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड हैं. संजय कपूर और करिश्मा ने 2003 में शादी की थी. उन्हें इस शादी से दो बच्चे हैं बेटी समायरा और बेटा कियान. संजय और करिश्मा की शादी ज्यादा चली नहीं थी. 2016 में उनका तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन से होने वाली थी करिश्मा की शादी, फिर किसकी वजह से टूटी थी इंगेजमेंट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















