'वो गोविंदा से भी बेहतर नाम बनाएगा...' बेटे यशवर्धन के डेब्यू पर मां सुनीता आहूजा ने कही ये बात
Sunita Ahuja On Son Yashvardhan Ahuja Debut: गोविंदा का बेटा यशवर्धन बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है. डेब्यू से पहले उन्हें मां सुनीता ने एक खास सलाह दी है.

Sunita Ahuja On Son Debut: बॉलीवुड पर 90 के दशक में गोविंदा का राज था. उनकी कॉमिक टाइमिंग के लोग दीवाने थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब एंटरटेन किया है. अब उनका बेटा यशवर्धन आहूजा डेब्यू करने के लिए तैयार है. यशवर्धन के डेब्यू का सभी को इंतजार है. यशवर्धन की मां सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में बेटे के टैलेंट की तारीफ की है और उन्हें एक सलाह दी है कि अपने पापा को कॉपी मत करना.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बेटे के बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी के बारे में बात की. बताया कैसे वो घर पर उनके साथ स्क्रिप्ट डिसकस करता था. उन्होंने कहा- 'यश खुद से ही बहुत अच्छी तैयारी कर रहा है और बहुत जल्दी अगले ही वो बड़े पर्दे पर नजर आएगा. यश हमेशा कहता है कि मम्मी ये सबजेक्ट है, ये कॉन्सेप्ट है. हम इसके बारे में बात करते हैं.'
बेटे को दी ये सलाह
सुनीता ने आगे कहा- 'मैंने उससे कहा कि अपने पापा गोविंदा को कॉपी मत करना. मैं नहीं चाहती कि मेरे बेटे पर गोविंदा की इमेज का टाई लगे. तुम्हे अपना खुद का स्टाइल बनाना है. वो गोविंदा से भी बेहतर नाम बनाएगा.'
बता दें बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले यशवर्धन वरुण धवन की डिशूम और टाइगर श्रॉफ की बागी में असिस्ट कर चुके हैं. अब वो नेशनल अवॉर्ड विनर सई राजेश के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में बाबिल खान भी नजर आने वाले हैं, जो अब फिल्म से बाहर हो गए हैं, जिससे प्रोजेक्ट रुक गया है.
गोविंदा की बात करें तो उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों को खूब हंसाया है और दिल जीता है. उनकी फिल्म राजा बाबू, हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, साजन चले ससुरल आज भी लोगों को बहुत पसंद है. वो आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















