'कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे ही', गोविंदा संग तलाक की खबरों पर सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच
Sunita On Divorce Rumors: सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक लेने की अफवाहों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने साफतौर पर कहा है कि जब तक लोग उनके या गोविंदा के मुंह से कुछ ना सुन लें, किसी बात पर भरोसा न करें.

Sunita On Divorce Rumors: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर खबरें थीं कि उनका पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक ले रहे हैं. शादी के 38 साल बाद तलाक की खबरों को लेकर कपल अब तक चुप्पी साधे हुए था. लेकिन अब सुनीता ने तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि जब तक लोग उनके या गोविंदा के मुंह से कुछ ना सुन लें, किसी बात पर भरोसा न करें.
एबीपी न्यूज से बात करते हुए गोविंदा ने कहा- 'पॉजीटिव है या नेगेटिव है. पॉजिटिव है मुझे पता है. मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भड़केंगे. जब तक आप मेरे या गोविंदा के मुंह से कुछ ना सुन लो तो आप ये मत सोचो क्या है क्या नहीं है.'
गोविंदा की वकील ने किया था ये खुलासा
इससे पहले गोविंदा के वकील ने फरवरी में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता संग एक्टर के तलाक की खबरों पर बात की थी. उन्होंने खुलासा किया था कि सुनीता ने छह महीने पहले डिवोर्स फाइल किया था. लेकिन बाद में दोनों के बीच मामला सही हो गया था. वकील ने बताया था कि गोविंदा फैमिली के साथ न्यू ईयर पर नेपाल भी गए थे. वहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में साथ में पूजा भी की थी और कपल के बीच सबकुछ ठीक है.
गोविंदा-सुनीता ने की थी चोरी-छुपे शादी
बता दें कि गोविंदा ने 1987 में सुनीता आहूजा से चोरी-छुपे शादी की थी. अगले साल कपल ने अपनी बेटी टीना आहूजा का वेलकम किया था. इसके बाद ही कपल ने अपनी शादी का खुलासा भी किया था. 1997 में गोविंदा के बेटे का जन्म हुआ था जिनका नाम यशवर्धन है. यशवर्धन बहुत जल्द साई राजेश की फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: खराब कहानी या महंगी टिकट, क्यों फ्लॉप हुई सलमान खान की 'सिकंदर'? जानें एक्सपर्ट्स की राय
Source: IOCL























