एक्सप्लोरर
हमेशा से 'स्पाइडर मैन' बनना चाहता था : टाइगर

मुंबई : 'स्पाइडर मैन : होमकमिंग' के हिंदी वर्जन में स्पाइडर मैन की आवाज बने अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह हमेशा से स्पाइडर मैन का किरदार निभाना चाहते थे.
टाइगर ने कहा, "मैं अपने बचपन के सुपरहीरो स्पाइडर मैन की हिंदी की आवाज बनने का एक्साइटमेंट व्यक्त नहीं कर सकता हूं और मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैं हमेशा से सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहता था." Excited to be the voice of Spider-Man in Hindi!https://t.co/lzGiCRb2mO #SpiderManHomecoming #AapkaApnaHero #July7 @SonyPicsIndia
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) June 20, 2017
अभिनेता ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस फिल्म की घोषणा की. सोनी पिक्च र्स एंटरटेनमेंट भारत में यह फिल्म सात जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज करेगा. अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हिंदी में स्पाइडर मैन के रूप में उनकी आवाज को पसंद किया जाएगा. टाइगर को इस भूमिका के लिए चुने जाने के बारे में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के एमडी विवेक कृष्णानी ने कहा, "टाइगर सिर्फ युवा आइकन ही नहीं, बल्कि पारिवारिक दर्शकों का आकर्षण भी हैं." हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Source: IOCL























