Sanjay Dutt Daughter: संजय दत्त की बेटी इकरा हो गई इतनी बड़ी, पिंक ड्रेस में लूटी लाइमलाइट, अनसीन फोटो में देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
Sanjay Dutt Daughter: सोशल मीडिया पर संजय दत्त की बेटी की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में उनकी बेटी इकरा संजय के साथ बैठी हुई दिख रही हैं.

Sanjay Dutt Daughter: सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में अरबपति सुनील वासवानी की बेटी सरीना वासवानी की शादी अटेंड की. ये शादी कांस में हुई. सोनू निगम ने इस शादी में डांस परफॉर्म किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें शेयर की हैं. सोनू निगम ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें एक्टर संजय दत्त को भी देखा जा सकता है.
फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ढाई दशक से भी ज्यादा समय से, साथ में बड़े होना, प्यार, विश्वास और बॉन्डिंग का होना सुनील भाई के साथ और पूरी फैमिली के साथ. माता रानी हम सभी पर प्यार, खुशी और शांति बनाए रखे. कांस वेडिंग.'
संजय दत्त की बेटी ने लूटी लाइमलाइट
संजय दत्त के साथ फैंस ने उनकी बेटी इकरा दत्त को भी स्पॉट किया. इकरा दत्त भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा रहीं. फोटोज में सोनू और संजय को साथ में डांस करते हुए देखा जा सकता है. वो सभी सेम आउटफिट में दिखे. हालांकि, लाइमलाइट में संजय दत्त की बेटी इकरा आ गई हैं.
View this post on Instagram
इकरा का ग्लैमरस लुक वायरल
इकरा को पिंक कलर के एथनिक आउटफिट में देखा जा सकता है. अब फोटो में काफी बड़ी दिख रही हैं. उन्हें पहचान पाना भी बहुत मुश्किल है. इकरा ने अपने लुक को गोल्डन नेकलेस और ब्रासलेट के साथ कंप्लीट किया है. फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है. इकरा ने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से लुक को कंप्लीट किया. इकरा हाथ में फोन लिए बैठी थी. उन्होंने फोन पर मैंचिग कवर भी लगाया हुआ था. सोशल मीडिया पर हर तरफ इकरा की ही चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें- हिंदू महिलाओं से की शादी, फिर आमिर खान ने क्यों रखे बच्चों के मुस्लिम नाम? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















