कान्स में सोनम कपूर ने पति आनंद के प्यार में पहनी इतनी सस्ती जींस, जानिए क्यों है स्पेशल
शादी के सोनम कपूर सीधे कान्स चली गई जिसके कारण वो अभी हनीमून पर भी नहीं जा पाई है. ऐसे में जहां आनंद सोशल मीडिया पर सोनम को याद करे नही थक रहे हैं वही सोनम कपूर भी आनंद को प्यार करने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रही हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर शादी के बाद इन दिनों कान्स में अपनी खूबसूरती और अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं. इस बार सोनम के कान्स लुक के लिए सभी काफी एक्साइटेड थे. सोनम ने भी कान्स के सभी अपडेट्स सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ साझा किए हैं. ऐसे में हम सोनम कपूर के आउटफिट्स को लेकर एक दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं. सोनम कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट शर्ट में काफी कूल तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
आपको बता दें कि सोनम कपूर ये ब्लू जींस उनके पति आनंद आहूजा के ब्रांड 'भाने' की है. जहां आनंद आहूज शादी के बाद सोनम कपूर के साथ तस्वीरें साझा करते थक नहीं रहे हैं. वहीं सोनम कपूर भी कान्स में आनंद के प्रति प्यार दिखाने का एक भी मौका हाथ से फिसलने नहीं देना चाहतीं. सोनम ने भी अपने पति के लेबल की जींस को पहन प्यार को कुछ इस तरह बंया किया. कान्स में पहनी सोनम की इस जींस की कीमत कोई ज्यादा नहीं हैं. इस जींस की कीमत सिर्फ 1850 रु. है.
प्रेग्नेंसी में मीरा कपूर को हो रही है ये परेशानी, सोशल मीडिया पर बयां की दुविधा
शादी के बाद सोनम कपूर सीधे कान्स गई हैं. ऐसे में उनके हाथों की मेहंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. सोनम ने कान्स में पोल्का डॉट ड्रेस में एंट्री मारी. कान्स के पहले दिन सोनम अपने फेवरेट डिज़ाइनर राल्फ एंड रूसो के ऑफ व्हाइट क्रॉप टॉप और ट्रेन लहंगे में नज़र आईं. उनके इन लुक्स को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हैं जब सोनम कपूर पति आनंद के लेबल के आउटफिट्स में नजर आईं हो बल्कि इससे पहले भी वो कई बार इस ब्रैंड में नजर आ चुकी हैं.
Video:कोल्ड वॉर भूल अब ऐश्वर्या को फॉलो करने लगीं सोनम, लेनी पड़ी आनंद आहूजा की भी मदद
सोनम और आनंद दोनों को ही कूल कैज़ुअल अवतार काफी पसंद है. आनंद आहूजा ने फैशन ब्रैंड BHANE की शुरुआत 2012 में की. यह एक कंटेम्पररी क्लोदिंग ब्रैंड है जहां लड़के और लड़कियों दोनों के कपड़े मौजूद हैं. हाल ही में सोनम कपूर ने दिल्ली के बिज़नेसमैन और शाही एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद आहूजा से शादी की. सोनम और आनंद दोनों ही साल 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कान्स में सोनम के साथ उनके पति आनंद आहूजा नहीं हैं लेकिन दोनों इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे को याद कर रहे हैं.
संजय दत्त की बेटी की बोल्ड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल, मां ने दिया ऐसा रिएक्शन
प्रभास की इस हीरोइन ने 'मजेंटा रिदिम' पर किया हॉट डांस, जरा सी देर में Video Viral
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















