नेशनल बॉयफ्रेंड डे के मौके पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के लिए लिखा स्पेशल मैसेज, फिर किया प्यार का इजहार
सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा "आनंद आहूजा हैप्पी नेशनल बॉयफ्रेंड डे, जो मेरे बेस्ट फ्रेंड थे जिसकी वजह से मेरे मंगेतर और फिर मेरे पति बने. हमेशा बहुत सारा प्यार

नई दिल्ली: नेशनल बॉयफ्रेंड डे के मौके पर बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा की तारीफ करते हुए बताया कि क्यों उन्होंने आनंद आहूजा को बॉयफ्रेंड बनाया और क्यों उनसे शादी की. सोनम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की. सोनम ने तस्वीर पर लिखा "आनंद आहूजा हैप्पी नेशनल बॉयफ्रेंड डे, जो मेरे बेस्ट फ्रेंड थे जिसकी वजह से मेरे मंगेतर और फिर मेरे पति बने. हमेशा बहुत सारा प्यार #throwbackthursday #everydayphenomenal."
सोनम आप हमेशा मेरा प्यार पहला प्यार रहोगे- आनंद आहूजा
सोनम कपूर की इस पोस्ट पर आनंद आहूजा ने भी शानदार रिप्लाई दिया है. आनंद आहूजा ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा "आप हमेशा मेरा पहला प्यार रहोगी. अब कल मुलाकात होगी" सोनम और आनंद आहूजा ने साल 2018 में शादी की थी. ये शादी उस साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी. इस शादी के फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए थे.
2014 में हुई थी सोनम-आनंद की मुलाकात
आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वें देश के सबसे बडे एक्सपोर्ट हाउस शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश आहूजा के पोते हैं. आनंद आहूजा की कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू 3 हजार करोड़ है. सोनम और आनंद की मुलाकात पॉपपर्निया.कॉम की ओनर पर्निया कुरैशी ने करवाई थी. सोनम इनके लिए कई बार रैम्प वॉक भी कर चुकी हैं. सोनम और पर्निया काफी अच्छी दोस्त हैं. सोनम और आनंद की मुलाकात 2014 में हुई थी इसके बाद से ही ये एक दूसरे के साथ हैं.
Watch: हनी सिंह के 'बिलेनियर' ने मचाया धमाल, रिलीज होते ही कर रहा है ट्रेंड
पति कुनाल और कई बड़े सितारों संग सोहा ने सेलिब्रेट किया 40वां बर्थडे, करीना-सैफ नहीं दिखे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























