एक्सप्लोरर
VIDEO: अपने संगीत में 'चिट्टियां कलाइंया' पर जैकलीन के साथ झूम कर नाची सोनम कपूर
सोनम के संगीत में पहुंची जैकलीन खुद तो डांस कर ही रहीं थी साथ में उन्होंने होने वाली दुल्हनिया को भी नचा दिया. सोनम और जैकलीन दोनों 'गोरियां कलाइयां' पर डांस करती दिखीं.

नई दिल्ली: सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी में सोनम की कई खास दोस्त पहुंची जिनमें से एक थी जैकलीन फर्नांडिस भी शामिल हैं. सोनम के संगीत में जैकलीन चार चांद लगाती दिखीं. इस दौरान जैकलीन खुद तो डांस कर ही रहीं थी साथ में उन्होंने होने वाली दुल्हनिया को भी नचा दिया. सोनम और जैकलीन दोनों 'चिट्टियां कलाइयां' पर डांस करती दिखीं. जैकलीन सोनम से कहती दिख रही हैं कि ''मनजा वे मैनू दुल्हन बना दे .. मैनुं शॉपिंग करा दे..''. जैकलीन और सोनम का एक और वीडियो सामने आया जिसमें सोनम बस खुद पर इतराती दिख रही हैं. इस वीडियो में होने वाली दुल्हनिया खुलकर अपना लहंगा और ड्रेस शो ऑफ करती दिख रही हैं. जैकलीन के अलावा सोनम की दोस्त स्वरा भास्कर भी सोनम के संगीत में पहुची. इस दौरान उनका मेहंदी लगवात समय का एक वीडियो सामने आया है. नीचे देखें VIDEOS
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















