एक्सप्लोरर
सोनम कपूर को लेकर पापा अनिल कपूर ने शेयर किया दर्द, कहा- वो 4 साल दर्दनाक थे
आज सोनम कपूर की गिनती भले ही बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में होती हो. लेकिन एक वक्त था जब सोनम कपूर ओवरवेट थीं और इसके लिए उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था.

नई दिल्ली: आज सोनम कपूर की गिनती भले ही बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में होती हो. लेकिन एक वक्त था जब सोनम कपूर ओवरवेट थीं और इसके लिए उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था. अपनी आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' के प्रमोशन्स में बिजी अनिल कपूर ने अपने बेटी सोनम से जुड़े कई खुलासे किए हैं. अनिल ने बताया कि पिता के तौर पर उन्हें भी अपनी बेटी के लिए बेहद दुख होता था, वो समय बेहद दर्दनाक था. ये भी पढ़ें: रिलीज हुआ 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का टीजर, पहली बार साथ दिखे अनिल-सोनम अनिल कपूर ने बताया कि वो शुरू से ही ये जानते कि उनके बच्चों को ताने और आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा. लेकिन फिर भी उन्होंने कभी अपने बच्चों के कॉन्फीडेंस को कम होने नहीं दिया. उन्होंने हमेशा उन्हें बताया कि वो खूबसूरत हैं. अनिल ने कहा, " ईमानदारी से कहूं, मैंने सोनम को लेकर गहरी चिंताओं की कल्पना नहीं की थी, क्योंकि मेरे लिए वह हमेशा शानदार रही है. सोनम 13 साल की उम्र से किस स्थिति से गुजर रहीं थी. इस बात का अंदाजा मुझे सोनम के एक इंटरव्यू के जरिए पता चला. जिसमें सोनम ने घंटो तक शीशे के सामने खड़े हो कर अपनी अपीयरेंस को कोसने की बात कही थी.'' ये भी पढ़ें: सोनम के इस अवतार को देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी
अनिल ने बताया, एक वक्त पर सोनम कपूर का 86 किलोग्राम तक था. जब वो सिंगापुर में थी तो वह तीन-चार साल उसके लिए दर्दनाक थे और जब वह घर लौटी, तो मैं उसे देख कर चौंक गया था. जिस तरह से वह चलती थी, सीढ़ियां चढ़ने में उसे परेशानी होती थी, उसके चेहरे पर दिखने वाला दुःख, इन सब चीज़ों ने मेरा दिल तोड़ दिया था. लेकिन जब संजय ने सोनम को सावंरिया ऑफर की थी तो सोनम ने अपने काम को गंभीरता से लेते हुए 35 किलो तक वजन कम कर लिया."
आपको बता दें कि ये बयान अनिल कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' के प्रमोशन के दौरान कही. फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जिसकी बेटी मोटी और वो सिंगर बनना चाहती है. लेकिन उसके वजन के कारण उसे अक्सर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. ये भी पढ़ें: फोटोशूट के दौरान पति आनंद आहूजा संग रोमांटिक हुईं सोनम कपूर 'फन्ने खां' के साथ ऐश्वर्या और अनिल कपूर लगभग 17 साल के लंबे अंतराल के बाद एक साथ वापसी कर रहे हैं. "फन्ने खान" के साथ अतुल मांजरेकर निर्देशन के क्षेत्र में अपनी नई शुरुआत कर रहे है. फिल्म 3 अगस्त 2018 के दिन रिलीज होगी.
अनिल ने बताया, एक वक्त पर सोनम कपूर का 86 किलोग्राम तक था. जब वो सिंगापुर में थी तो वह तीन-चार साल उसके लिए दर्दनाक थे और जब वह घर लौटी, तो मैं उसे देख कर चौंक गया था. जिस तरह से वह चलती थी, सीढ़ियां चढ़ने में उसे परेशानी होती थी, उसके चेहरे पर दिखने वाला दुःख, इन सब चीज़ों ने मेरा दिल तोड़ दिया था. लेकिन जब संजय ने सोनम को सावंरिया ऑफर की थी तो सोनम ने अपने काम को गंभीरता से लेते हुए 35 किलो तक वजन कम कर लिया."
आपको बता दें कि ये बयान अनिल कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' के प्रमोशन के दौरान कही. फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जिसकी बेटी मोटी और वो सिंगर बनना चाहती है. लेकिन उसके वजन के कारण उसे अक्सर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. ये भी पढ़ें: फोटोशूट के दौरान पति आनंद आहूजा संग रोमांटिक हुईं सोनम कपूर 'फन्ने खां' के साथ ऐश्वर्या और अनिल कपूर लगभग 17 साल के लंबे अंतराल के बाद एक साथ वापसी कर रहे हैं. "फन्ने खान" के साथ अतुल मांजरेकर निर्देशन के क्षेत्र में अपनी नई शुरुआत कर रहे है. फिल्म 3 अगस्त 2018 के दिन रिलीज होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























