एक्सप्लोरर
सोनम कपूर की शादी को हुआ एक साल, पति आनंद आहूजा ने खास अंदाज में किया Wish
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी हुए आज एक साल पूरा हो गया है. आनंद आहूजा ने सोनम कपूर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने प्यार का इजहार बेहद अलग अंदाज में किया है.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी हुए आज एक साल पूरा हो गया है. शादी की अपनी पहली सालगिरह पर सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने बड़ा ही इमोशनल मैसेज लिखा है. आनंद आहूजा ने सोनम कपूर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने प्यार का इजहार बेहद अलग अंदाज में किया है. आनंद ने लिखा, ये अब तक की मेरी कुछ खास शूफी (शूज के साथ ली गई सेल्फी) हैं, मैं इन तस्वीरों को इसलिए शेयर करना पसंद नहीं करता क्योंकि मुझे शूज से प्यार है, बल्कि जब मैं नीचे देखता हूं तो मुझे याद आता है कि हमें वर्तमान में जीना चाहिए. ये मुझे जमीन से जुड़ा रहना और शुक्रगुजार रहना सिखाता है. उन्होंने आगे लिखा कि इन तस्वीरों को देखकर मैं बता सकता हूं कि मैं कब क्या महसूस कर रहा था और हम कहां थे. उन्होंने लिखा, आज हमारी शादी का पहला साल और हमारे साथ के 3 साल हो गए. मेरी जिंदगी में तुम्हारे होने से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता. सबसे अच्छी लाइफ पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड और वो शख्स जो हमेशा मुझे अच्छे की ओर आगे बढ़ने के लिए कहता है. 3000 करोड़ के मालिक हैं आनंद आहूजा, एक महीने में ही कर दिया था सोनम कपूर को प्रपोज
आनंद ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी सबसे पसंदीदा तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, बहुत लंबे वक्त से हमारी साथ में मेरी पसंदीदा तस्वीर है. ये तस्वीर जब ली गई थी हमें तीन महीने हुए थे साथ में और आज तीन साल हो गए. तब हम गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड थे और फिर एक साल पहले हमारी शादी हो गई तो इस हिसाब से हमें तीन साल हो गए गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड बने.
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने पिछले साल 8 मई को एक दूसरे के साथ शादी की थी और इस शादी में सितारों का जबरदस्त मेला लगा था. सोनम की शादी को सोशल मीडिया पर पूरे हिंदोस्तान ने देखा था. आज उनकी सालगिरह के मौके पर आप भी देखें सोनम की शादी की कुछ मजेदार वीडियो... In PICS: रानी मुखर्जी से लेकर करण जौहर तक, सोनम की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे ये स्टार्स
View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Source: IOCL























