Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक हुईं सोहा अली खान, खुलेआम पति कुणाल संग किया लिपलॉक
Soha-Kunal Liplock Pic: पूरे देश में आज प्यारा का त्योहार यानि वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने पार्टनर पर प्यार लुटाते नजर आए.

Soha Ali Khan Valentine's Day Post: एक्ट्रेस सोहा अली खान और एक्टर कुणाल खेमू बॉलीवुड में मोस्ट लवेबल कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूजे पर प्यार लुटाते रहते हैं. वहीं वैलेंटाइन के दिन सोहा ने अपने पति को बेहद खास अंदाज में विश किया. एक्ट्रेस ने कुणाल के साथ एक फोटो शेयर की है. जो अब तेजी से वायरल हो रही है.
वैलेंटाइन डे पर पति संग रोमांटिक हुईं सोहा
दरअसल वैलेंटाइन डे के दिन सोहा अली खान ने खुलेआम अपने पति कुणाल पर प्यार बरसाया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पेशल फोटो शेयर की. इस फोटो में सोहा और कुणाल कैमरे के सामने लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
पति कुणाल संग खुलेआम किया लिपलॉक
सोहा ने इस प्यार भरी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘यहां बार-बार प्यार में पड़ना है (आदर्श रूप से एक ही व्यक्ति के साथ).’ कपल की इस फोटो पर यूजर्स भी प्यार लुटाते दिखे. कोई उन्हें सो क्यूट तो कोई सुपरहिट कपल कहता नजर आया.
साल 2015 में हुई थी सोहा-कुणाल की शादी
बता दें कि सोहा और कुणाल ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 में एक शूटिंग के दौरान हुई थी. आज ये स्टार कपल एक बेटी के पेरेंट्स है. दोनों ने अपनी बेटी का नाम इनाया खेमू रखा है. जो बहुत ही क्यूट है.
बता दें कि सोहा अली खान दिग्गज एक्ट्रेस सोहा अली खान की बेटी और एक्टर सैफ अली खान की छोटी बहन है. हालांकि एक्ट्रेस इन दोनों की तरह बॉलीवुड में ज्यादा स्टारडम हासिल नहीं कर पाई है. लेकिन उन्होंने ‘दिल मांगे मोर’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘तुम मिले’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























