Sky Force Box Office Collection Day 17: 'स्काई फोर्स' के मेकर्स को हुआ है 20% का घाटा, क्या बजट भी निकाल पाएगी फिल्म? जानें बॉक्स ऑफिस पर हाल
Sky Force Box Office Collection Day 17: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की स्काई फोर्स अपने तीसरे वीकेंड में कितनी कमाई कर पाई है? फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहां है

Sky Force Box Office Collection Day 17: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स एरियल एक्शन के साथ देशभक्ति दिखाती है. फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर इसके इसी खास जॉनर की वजह से रिलीज किया गया और फिल्म ने एक हफ्ते में ही 100 करोड़ी बनने का सफर भी तय कर लिया.
हालांकि, इसके बाद एक के बाद एक कई फिल्में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, आती रहीं और फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. अक्षय की फिल्म आज अपने तीसरे वीकेंड में है और फिल्म की कमाई से जुड़े 17वें दिन के आंकड़े यानी आज के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 10 दिन में 119.50 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन 1.6 करोड़, 12वें दिन 1.35 करोड़, 13वें दिन 1.5 करोड़, 14वें दिन 1.1 करोड़ कमाए. 15वें दिन फिल्म की कमाई 80 लाख और 16वें दिन 1.5 करोड़ रही. यानी फिल्म ने 16 दिन में 127.35 करोड़ रुपये कमाए थे.
आज 10:35 बजे तक, फिल्म की कमाई 1.85 करोड़ रुपये हो चुकी है. अभी तक का टोटल कलेक्शन 129.2 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
View this post on Instagram
क्या बजट निकाल पाएगी स्काई फोर्स?
स्काई फोर्स के साथ अक्षय कुमार के लिए खुशी की बात ये थी कि उनकी आखिरी बड़ी हिट फिल्म सूर्यवंशी 2021 में आई थी. जब स्काई फोर्स ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया तो फैंस को उम्मीदें बंधी कि फिल्म बहुत जल्द बजट निकालकर हिट हो सकती है. फिल्म का बजट 160 करोड़ है और अभी फिल्म को यहां तक पहुंचने के लिए करीब 30 करोड़ और कमाने होंगे. फिल्म ने अभी तक बजट का 81 प्रतिशत ही निकाला है.
स्काई फोर्स की स्टारकास्ट
स्काई फोर्स को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. तो वहीं ये फिल्म वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म है. सारा अली खान भी फिल्म में दिखी हैं.
और पढ़ें: 'बैडऐस रविकुमार' ने बजट का 130% निकाल लिया है, अक्षय कुमार से भी बड़े स्टार बने हिमेश रेशमिया!
Source: IOCL























