Sky Force Box Office Collection Day 1: 'स्काई फोर्स' ने पहले दिन की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर चला अक्षय कुमार का जादू
Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हो चुकी है. यहां जानिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा हाल है

Sky Force Box Office Collection Day 1: साल 2025 में बॉलीवुड की पहली बड़ी फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई (5 करोड़ से ऊपर) देखकर ऐसी उम्मीदें हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर बढ़िया कलेक्शन करेगी.
फिल्म को सिनेमाघर में आज पहला दिन है और स्काई फोर्स की पहले दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज 10:25 बजे तक कितनी कमाई कर ली है.
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने सैक्निल्क के मुताबिक, अभी तक 11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 2 दिन बाद रिपब्लिक डे है. 26 जनवरी के मौके पर फिल्म की कमाई और बढ़ने की भी उम्मीद है. बता दें कि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.
स्काई फोर्स की स्टार कास्ट और बजट
फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अहम रोल निभाते दिखे हैं. सारा अली खान भी स्काई फोर्स की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं. फिल्मीबीट के मुताबिक, फिल्म को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म की कहानी इंडियन एयरफोर्स के एक जांबाज पायलट की है.वो 1965 की जंग में लापता हो गए थे. इसमें ये भी दिखाया गया है कि कैसे वो सिपाही न सिर्फ अपने साथियों की जान बचाता है बल्कि एयरफोर्स के फाइटर जेट्स में बदलाव भी करवाता है.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल
अक्षय कुमार की पिछले साल रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया. बड़े मियां छोटे मियां जैसी बिग बजट फिल्म से लेकर खेल खेल में और सरफिरा जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का टैग मिला.
अक्षय कुमार समेत उनके सभी फैंस को उनकी अगली हिट का बेसब्री से इंतजार है. स्काई फोर्स अगर उम्मीदों पर खरी उतरती है तो अक्षय के करियर में लंबे समय से चले आ रहे फ्लॉप वाले फेज से उन्हें उबरने में मदद मिलेगी.
और पढ़ें: मोगरे के फूलों से बना ब्लाउज पहन अनन्या पांडे ने दिखाई दिलकश अदाएं, तस्वीरें देख फैंस के छूटे पसीने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























