Sitaare Zameen Par रिलीज से पहले आमिर खान ने लिया ये फैसला, कहीं फ्लॉप न हो जाए फिल्म? कुछ घंटों में दिखेगा असर
Sitaare Zameen Par Box Office: आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' की रिलीज से पहले ही एक अनूठा प्रयोग कर दिया है. अब इसका असर फिल्म में पॉजिटिव पड़ेगा या नेगेटिव ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा.

Sitaare Zameen Par Box Office: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' थोड़ी ही देर में रिलीज होने वाली है और इस बीच फिल्मों की मार्केटिंग अपने ही तरीके से करने वाले आमिर खान ने एक फैसला ले लिया है.
इस फैसले की वजह से उनकी फिल्म की कमाई पर असर कैसा पड़ता है ये तो कुछ घंटों बाद ही पता चल पाएगा.
रिपोर्ट्स हैं कि आमिर खान ने फिल्म की रिलीज से पहले ही एक अनूठा प्रयोग किया है. फिल्म को जिस दिन रिलीज किया जाएगा उस दिन फिल्म का कोई भी शो पूरे देश में 11 बजे से पहले का नहीं होगा. ये फैसला आमिर खान ने खुद लिया है.
क्यों लिया ऐसा फैसला?
ऐसा कहा जा रहा है कि अर्ली मॉर्निंग शो रखने के बजाय फिल्म का 11 बजे रिलीज करने की वजह ये है क्योंकि आमिर खान चाहते हैं कि जो भी उनकी फिल्म देखने आए वो फ्रेश और फोकस्ड माइंड के साथ आए. इससे दर्शक फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड भी रहेंगे.
हमने क्या पाया?
हमने रिपोर्ट्स देखने के बाद बुक माए शो एप पर जाकर दिल्ली एनसीआर के लिए फिल्म के 20 जून के सभी शो देखे और ये बात सच निकली कि किसी भी सिनेमाहॉल में फिल्म के 11 बजे से पहले शो नहीं हैं.
कितना फायदेमंद होगा ये कदम?
एक तरफ जहां पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्मों के शुरुआती शो सुबह 5-6 के बीच रखे गए थे, ताकि दोपहर होते-होते बजट का एक ठीकठाक हिस्सा निकाला जा सके तो वहीं 'सितारे जमीन पर' के लिए आमिर खान का ये कदम कितना सही साबित होगा ये वक्त बताएगा. अब देखना ये है कि उनका ये प्रयोग फिल्म के लिए वरदान होगा या अभिशाप?
View this post on Instagram
'सितारे जमीन पर' के बारे में
'सितारे जमीन पर' को 'शुभ मंगल सावधान' बनाने वाले डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना ने बनाया है. आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही ये फिल्म आमिर खान और जेनेलिया के लीड रोल वाली है. फिल्म में डाउन सिंड्रोम जैसी शारीरिक अवस्था को सेंटर में रखते हुए समाज में पॉजिटिव मैसेज देने की कोशिश की गई है.
Source: IOCL























