Singham Again Trailer: सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान, धूम 4 को लेकर आई है बड़ी खबर
Singham Again Trailer: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन दिवाली पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है.
Singham Again Trailer: अजय देवगन की सिंघम अगेन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ये फिल्म दिवाली के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म से अभी तक सभी सितारों के फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुके हैं. अब फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. अजय देवगन और रोहित शेट्टी से ट्रेलर के साथ धमाल मचाने का इंतजाम भी कर लिया है. ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. इस ट्रेलर को सारे एक्टर्स की प्रेजेंस में ही रिवील किया जाएगा.
बनाया है बड़ा प्लान
रिपोर्ट्स के माने तो ये आम ट्रेलर लॉन्च नहीं होने वाला है. ये बहुत ग्रैंड होने वाला है. सिंघम अगेन का ट्रेलर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में लॉन्च किया जाएगा. इसकी 2000 सीटे सिर्फ मीडिया नहीं बल्कि अजय, अक्षय, रणवीर, करीना, दीपिका और टाइगर के फैंस के लिए भी होंगी सभी सितारों के फैंस को भी बुलाया जाएगा. जिसकी वजह से ये इस साल का मोस्ट अवेटिड ट्रेलर बन गया है.ये साल 2024 के सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है.
एक सोर्स ने बताया- सिंघम अगेन बहुत ग्रैंड फिल्म है तो मेकर्स चाहते हैं कि इतनी बड़ी फिल्म का ट्रेलर भी बड़ा होना चाहिए. ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
भूल भुलैया 3 से होगा क्लैश
अजय देवगन की सिंघम अगेन का क्लैश कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से होने वाला है. दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं. देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है. क्योंकि दोनों ही फिल्में ऑडियन्स की फेवरेट रही हैं. इस क्लैश का असर दोनों की ही कमाई पर पड़ने वाला है.
सिंघम अगेन की बात करें तो इसकी स्टारकास्ट लंबी चौड़ी है. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं.
इस दिन रिलीज होगी हाउसफुल 5
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. शूटिंग के बीच में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करके फैंस को सरप्राइज दे दिया है. हाउसफुल 5 अगले साल 6 जून को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
धूम 4 को अयान मुखर्जी करेंगे डायरेक्ट
धूम की फ्रेंचाइजी धूम 4 का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. फिल्म को लेकर आए दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अब रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे.
गोविंदा हेल्थ अपडेट
मंगलवार को गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी. जिसके बाद से उनके फैंस बहुत परेशान थे. अब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने उनका हेल्थ अपडेट दे दिया है. उन्होंने कहा है कि गोविंदा को आज शाम या कल डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उनकी तबीयत अब पहले से बहुत बेहतर है.
ये भी पढ़ें: Border 2 की बटालियन में हुई अहान शेट्टी की एंट्री, सुनील शेट्टी ने बेटे के लिए ऐसे किया रिएक्ट