दुबई: ब्राज़ीलियन मॉडल से छेड़छाड़ के मामले में हिरासत में लिए गए मीका सिंह
बताया जा रहा है कि मीका सिंह दुबई में मसाला अवॉर्ड्स नाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे. इस अवॉर्ड शो का आयोजन दुबई के ग्लोबल विलेज में हो रहा है.

मुंबई: गायक मीका सिंह को दुबई पुलिस ने सैक्शुअल हैरेसमेंट के मामले में हिरासत में लिया है. उनपर 17 साल की एक लड़की ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. लड़की ब्राजील की मॉडल है. पुलिस में दी अपनी शिकायत में लड़की ने कहा है कि मीका ने उन्हें अश्लील तस्वीरें भेजी हैं.
केस मुरक्काबात पुलिस स्टेशन से बर दुबई पुलिस स्टेशन में आया. 41 साल के मीका सिंह को दोपहर 3 बजे (दुबई समय) पर हिरासत में लिया गया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक फिलहाल पुलिस मीका से इस मामले पर पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि मीका सिंह दुबई में मसाला अवॉर्ड्स नाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे. इस अवॉर्ड शो का आयोजन दुबई के ग्लोबल विलेज में हो रहा है.
मीका सिंह भारतीय सिनेमा के मशहूर गायक हैं. मीका पंजाबी गानों के मशहूर सिंंगर दलेर मेहंदी के छोटे भाई भी हैं. मीका ने मौजा ही मौजा, ढिंका चिका, आपका क्या होगा जैसे सुपरहिट गाने गए हैं. उन्होंने शाहिद कपूर, सलमान खान और अजय देवगन से लेकर आमिर खान तक के लिए गाने गाए हैं.
यहां देखें दिनभर की बड़ी खबरें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























