‘सिकंदर’ का शूट खत्म कर नए लुक में दिखे सलमान खान, तो फैंस ने जताई चिंता, बोले - ‘टाइगर बुड्ढा हो रहा..’
Salman Khan New Look: बॉलीवुड के टाइगर यानि सलमान खान की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें एक्टर नए लुक में नजर आ रहे हैं...

Salman Khan New Look Viral Pics: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी की है. फिल्म का शूटिंग का आखिरी सीन मुंबई में ही फिल्माया गया है. वहीं शूट के बाद एक्टर का एक नया लुक देखने को मिला. जो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का हिस्सा बना हुआ है. जानिए क्या है इसकी वजह....
क्लीन शेव लुक में दिखे सलमान खान
दरअसल सलमान खान के नए लुक की कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में भाईजान काफी वक्त बाद क्लीन शेव में दिखाई दिए हैं. सलमान तस्वीरों में व्हाइट और ब्लू टीशर्ट के साथ ब्लैक लेदर जैकेट और मैचिंग कैप ओढ़ी हुए नजर आए हैं. ये तस्वीरें एक्टर की फिल्म ‘सिकंदर’ के आखिरी सीन की शूटिंग की बाद की है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने जताई सलमान को देख चिंता
बॉलीवुड के टाइगर का ये लुक जहां कई फैंस को खासा पसंद आ रहा है. वहीं कुछ यूजर्स एक्टर को देख चिंता जाहिर करते हुए भी नजर आ रहे हैं. दरअसल तस्वीरों में एक्टर के चेहरे पर थोड़ी मायूसी नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर कई यूजर्स ने उनकी उम्र को लेकर चिंता जताई. एक ने लिखा, ‘हमारा टाइगर बुड्ढा हो रहा है..’ दूसरे ने लिखा, ‘अचानक से इतना ओल्ड लुक कैसे.’ इसी बीच कई यूजर्स एक्टर को सपोर्ट करते भी नजर आए. उन्होंने कहा कि 60 की उम्र में वो 40 के नहीं लग सकते.

ईद पर रिलीज होगी सलमान की ‘सिकंदर’
बात करें सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की तो ये बहुत जल्द ईद पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. फिल्म का टीजर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. अब सभी को भाईजान की फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें -
प्रियंका-अंकित से पहले बिग बॉस के इन कपल्स का टूटा रिश्ता, एक ने तो शादी करके लिया तलाक
Source: IOCL
























