'स्वच्छ भारत अभियान' में सहयोग के लिए शिल्पा शेट्टी को मिला 'चैंपियन ऑफ चेंज अवॉर्ड'
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 'स्वच्छ भारत अभियान' में सहयोग देने के लिए खास पुरस्कार से नवाजा गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 'स्वच्छ भारत अभियान' में सहयोग देने के लिए खास पुरस्कार से नवाजा गया है. शिल्पा और राज कुंद्रो को लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए उनके प्रयासों के लिए वर्ष 2019 के 'चैंपियन ऑफ चेंज अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिल्पा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया. इस मौके पर शिल्पा ने कहा, "मैं यह पुरस्कार पाकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं और मुझे लगता है कि अपने देश को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. स्वच्छता दिमाग से शुरू होती है. जब हम अपना घर साफ रखते हैं, तो देश क्यों नहीं? इस वर्ष अपने पूरे कार्बन फुटप्रिंट को ऑफसेट करने के लिए मैंने 480 पेड़ लगाए."
'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' का ट्रेलर रिलीज़, आयुष्मान खुराना ने दर्शकों को फिर चौंकाया
उन्होंने आगे कहा, "यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि हम सिर्फ वर्तमान के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी अपने बहुमूल्य ग्रह की देखरेख करें."
साड़ी में दिखा जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश अंदाज, श्री देवी से हो रही है तुलना
इसके अलावा उन्होंने इस दौरान की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की. उन्होंने पति राज कुंद्रा के साथ ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''हम ये अवॉर्ड पाकर खुद को बहुत खुशनसीब महसूस कर रह हैं. हम आगे भी अपने प्रयास इसी प्रकार जारी रखेंगे. साथ ही देश के सभी नगरिकों से अपील करते हैं कि वो भी इस अभियान सें जुड़ें और अपने आस-पास के वातावरण को खूबसूरत बनाएं.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























