मुरझाया चेहरा, भीगी पलकें और कांपते हाथ, Shefali Jariwala की मौत के बाद अस्पताल के बाहर दुखों में डूबे पति पराग त्यागी
Shefali Jariwala Demise: शेफाली जरीवाला की मौत से उनके पति पराग त्यागी बुरी तरह टूट गए हैं. बीवी की मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल के बाहर से उनका पहला वीडियो सामने आया है.

Shefali Jariwala Demise: 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का बीती रात (27 जून, 2025) को निधन हो गया. एक्ट्रेस की अचानक मौत से हर कोई सदमे में है. देर रात शेफाली की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए थे, जहां एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया गया. शेफाली की मौत के बाद पराग का अस्पताल से निकलते हुए पहला वीडियो सामने आया है.
पराग त्यागी का अस्पताल से निकलते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कार की फ्रंट सीट पर बैठे दिख रहे हैं. वीडियो में एक्टर के चेहरे पर बीवी शेफाली जरीवाला के खोने का गम साफ झलक रहा था. जब पैपराजी जी ने गाड़ी के बाहर से उन्हें कैप्चर करने की कोशिश की तो वे अपने कंपकपाते हाथ से अपनी नम आंखें छुपाते नजर आए.
View this post on Instagram
शेफाली जरीवाला के निधन से सदमे में सेलेब्स
शेफाली जरीवाला के निधन की असल वजह का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. महज 42 साल की उम्र में शेफाली के अचानक निधन हो जाने के बारे में सुनकर सेलेब्स को भी बड़ा झटका लगा है. अली गोनी, मीका सिंह, राजीव अदातिया, काम्या पंजाबी जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है.

कौन थीं शेफाली जरीवाला?
शेफाली जरीवाला कई फिल्मों और रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को असल पहचान गाने 'कांटा लगा' में अपनी परफॉर्मेंस से मिली और उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जाना जाने लगा. वे पराग त्यागी के साथ डांस रिएलिटी शो नच बलिए 5 और नच बलिए 7 का हिस्सा भी रहीं. वहीं शेफाली 2019 में बिग बॉस 13 में भी नजर आईं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























