Web Series This Week: क्राइम, सस्पेंस और ड्रामा, इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होंगी ये वेब सीरीज़
Web Series This Week: इस सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक कई वेब सीरीज रिलीज की जाएंगी. जिसमें बॉलीवुड एक्टर बमन ईरानी की डेब्यू वेब सीरीज भी शामिल है.

Web Series This Week: इस सप्ताह कई धमाकेदार वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग ऑनलाइन की जानी हैं. जिसके तहत इस पूरे हफ्ते नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम (Prime Video) और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम-थ्रिलर, फैमिली ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज की रिलीज़ का सिलसिला जारी रहेगा. इस बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं इस सप्ताह रिलीज होने वाली कुछ शानदार वेब सीरीज की लिस्ट.
मासूम
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फैमिली ड्रामा वेब सीरीज 'मासूम' की ऑन लाइन स्ट्रीमिंग 17 जून की जानी है. मासूम वेब सीरीज की चर्चा इस वजह से भी अधिक हो रही है, क्योंकि इसके जरिए हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता बमन ईरानी ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. बमन के अलावा मासूम वेब सीरीज में एक्टर दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजोरी भी अहम किरदार में मौजूद हैं.
सॉल्ट
सोनी लिव एप पर 16 जून को एक धमाकेदार वेब सीरीज को रिलीज किया जाएगा. जिसका नाम 'सॉल्ट' है, इस शो में आपको मशहूर अभिनेत्री गौहर खान, मिर्जापुर के मुन्ना भईया उर्फ दिव्येंदु शर्मा और पीयूष मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे.
शी सीजन 2
नेटफ्लिक्स की फेमस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'शी' को भला कौन भूल सकता है. फैन्स को एक बार फिर से एंटरटेन करने के लिए 'शी का सीजन 2' नेटफ्लिक्स पर 17 तारीख को रिलीज किया जाएगा. मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज में अदिति पोहनकर अहम रोल में मौजूद हैं. इसके अलावा एक्टर विजय वर्मा भी इस सीरीज में नजर आएंगे.
सुजहल
17 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर साउथ वेब सीरीज 'सुजहल' को रिलीज किया जाएगा. यह वेब सीरीज क्राइम और सस्पेंस का भरपूर पैकेज है. हिंदी समेत लगभग 30 भाषाओं में इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग की जाएगी. मालूम हो कि इस वेब सीरीज के क्रिएटर पुष्कर गायत्री हैं, जो विक्रम वेधा का रीमेक बना रहे हैं.
Brahmastra Trailer: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के रोमांस का चला जादू, धांसू एक्शन रोंगटे कर देगा खड़े
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























