Mujhse Shadi Karoge: शो के दौरान इस वजह से हुई पारस और शहनाज की लड़ाई
कलर्स चैनल की ओर से 'मुझसे शादी करोगी' शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है. इसमें शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है.

नई दिल्लीः टेलीविजन के स्वयंवर शो 'मुझसे शादी करोगी' का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने जा रहा है. कलर्स चैनल की ओर से शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में शो के दौरान कंटेस्टेंट की हुई लड़ाई में शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है. बिग बॉस सिजन 13 के बाद शहनाज और पारस 'मुझसे शादी करोगी' शो में अपने लिए दूल्हा और दुल्हन ढूंढते नजर आ रहे हैं. वहीं इन्हें इम्प्रेस करने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी तकरार देखने को मिल रही है.
कलर्स चैनल की ओर से रिलीज किए गए प्रोमो में आंचल को अंकिता के बारे में बात करते देखा जा सकता है. उनका कहना है कि यहां सभी अंकिता के कैरेक्टर के बारे में जानबूझ कर बातें कर रहे हैं. आंचल का कहना है कि अंकिता अपने दोस्तों के साथ काफी फ्रेंडली हैं. अंकिता को उनके छूने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है. इस पर आंचल का कहना है कि वह ऐसी नहीं है. इस पर शहनाज को काफी गुस्सा आ जाता है और वह आंचल को किसी के कैरेक्टर पर इस तरह से बोलने पर भड़क जाती हैं.
प्रोमो में पारस को आंचल का साथ देते देखा जा सकता है. पारस, आंचल की बात का सहयोग करते दिख रहे हैं. इस पर शहनाज भड़कते हुए पारस के बहस कर बैठती हैं. आंचल का सहयोग करते हुए पारस कहते हैं 'आंचल ने जो बात बोली है, बिलकुल सही बोला है उसने, कुछ गलत नहीं बोला है उसने.' इस पर भड़कते हुए शहनाज कहती हैं कि वह फाल्तू बोतें कर रही हैं, अगर वह कैरेक्टर की बात करेंगी तो मैं मुहं तोड़ दुंगी. जिसके बाद पारस और शहनाज में काफी बहस हो जाती है. जिसके बाद पारस शो छोड़कर जाने की बात कह कर चले जाते हैं.
खतरों के खिलाड़ी 10 की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश पर क्यों भड़के होस्ट रोहित शेट्टी? Disha Patani का ये खूबसूरत अवतार देख उड़ जाएंगे होश, Video हो रहा वायरलटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















