Pathaan Box Office Collection: 400 करोड़ कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी 'पठान', SRK के नाम दर्ज हुआ एक और नया कीर्तिमान
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है. ये 400 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.

Pathaan Box Office Collection: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. कमाई के मामले में इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन इसके कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और 400 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
शाहरुख की फिल्म ने इंडिया में कमा लिए इतने करोड़ रुपये
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 11वें दिन यानी दूसरे शनिवार को भारत में 23.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें हिंदी वर्जन की 22.50 करोड़ और दूसरी भाषाओं में डब वर्जन की 0.75 करोड़ रुपये कमाई शामिल है. इस तरह इंडिया में पठान फिल्म की टोटल कमाई 401.40 करोड़ रुपये हो चुकी है.
स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों को 'पठान' ने छोड़ा पीछे
'पठान' हिंदी सिनेमा के इतिहास में भी दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. इसने कमाई के मामले में स्पाई यूनिवर्स की 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'वॉर' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म पठान में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने काम किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान पहली बार एक्शन अवतार में नजर आए हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
'पठान' की सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान नई फिल्म जवान में नजर आएंगे. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसका निर्देशन एटली कर रहे हैं. 'पठान' की तरह ये भी एक एक्शन फिल्म है. इसके बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान नजर आएंगे. पिछले साल शाहरुख ने अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था. ये दोनों फिल्में साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.
यह भी पढ़ें-Tere Ishq Mein Ghayal शो में वैम्पायर बनेंगे करण कुंद्रा, गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का कुछ ऐसा था रिएक्शन
Source: IOCL






















