'उसे नए कपड़ों की क्या जरूरत है...', जब शाहरुख खान की टीशर्ट बदलकर हैंडबैग ले आई थीं गौरी, एक्टर ने सुनाया था मजेदार किस्सा
Shah Rukh Khan- Gauri Khan: शाहरुख खान ने एक बार अपनी पत्नी गौरी खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था. शाहरुख खान ने बताया था कि उनकी पत्नी गौरी उनकी टीशर्ट के एक्सचेंज में हैंडबैग ले आई थीं.

Shah Rukh Khan- Gauri Khan: शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल हैं. शाहरुख खान को जहां बॉलीवुड में 'रोमांस का बादशाह' कहा जाता है तो वहीं रियल लाइम में उनकी गौरी खान संग लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग है. ये जोड़ी अक्सर अपने फैंस को एक-दूसरे से जुड़े शानदार किस्सों से रूबरू कराती रहती है. शाहरुख खान ने एक बार खुलासा किया था कि उनकी पत्नी गौरी ज्यादातर उनके द्वारा दिए गए गिफ्ट्स को एक्सचेंज करती रहती हैं और उन्होंने इससे जुड़ा मजेदार किस्सा भी बताया था.
शाहरुख खान के गिफ्ट्स एक्सचेंज कर देती हैं गौरी खान
एक शो में फराह खान के साथ बात करते हुए, किंग खान ने बताया था कि उनकी पत्नी हमेशा उनके गिफ्ट्स एक्सेप्ट करती हैं, लेकिन 99.99% समय, वह स्टोर पर जाती हैं और उन्हें एक्सचेंज कर देती हैं. एक्टर ने मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा था, “एक बार उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी और उसे ठीक होने के लिए उन्हें लगभग दो महीने तक लंदन में रहना पड़ा था. एक्टर वहां प्लानिंग से कुछ ज्यादा समय तक रुकने वाले थे, इसलिए उन्होंने अपने लिए एक नई टी-शर्ट खरीदी थी. बाद में शाहरुख को इस बात का एहसास हुआ कि टी-शर्ट उनके साइज से बड़ी है और बेकार है.
इसलिए, उन्होंने अपने साइज की एक कॉटन टी-शर्ट के लिए इसे स्टोर में वापस करने के बारे में सोचा लेकिन उनकी पत्नी गौरी खान ने उन्हें बताया कि स्टोर एक्सचेंज की फैसिलिटी नहीं देती है और वे ऐसा नहीं कर सकते. वह शेयर करने भी गई लेकिन कुछ नहीं बदला.
View this post on Instagram
शाहरुख खान की टीशर्ट बदलकर हैंडबैग ले आई थीं गौरी खान
हालांकि, बाद में, उनके दो दोस्त उनसे मिलने आए और खुलासा किया कि गौरी ने पहले ही उनकी टी-शर्ट को बदल कर हैंडबैग ले लिया था. एक्टर ने बताया था, "उन्होंने कहा था कि उसने तुम्हारे लिए कुछ नहीं लिया, उसेने कहा ये तो अस्पताल में है, उसे क्या नए कपड़े की जरूरत है, तो उसकी जगह उन्होंने हैंडबैग ले लिया था.”
शाहरुख-गौरी ने 1991 में की थी शादी
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान दिल्ली में एक-दूसरे से मिले थे और फिर इन्हें प्यार हो गया था. इस जोड़े ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली थी. इस जोड़ी के तीन बच्चे हैं, आर्यन, सुहाना और अबराम.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 18: रजत दलाल ने दी विवियन डीसेना को धमकी, रोहित शेट्टी ने अपने शो के विनर करणवीर मेहरा के कस दिए पेंच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















