शाहरुख खान के बंगले मन्नत की बढ़ सकती है मुश्किल, रेनोवेशन के बीच जांच करने पहुंची BMC
Shah Rukh Khan Mannat Renovation: बीएमसी को शिकायत मिली है कि शाहरुख खान के बंगले के रेनोवेशन में CRZ के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में बीएमसी बंगले पर जांच करने पहुंची है.

Shah Rukh Khan Mannat Renovation: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के आलीशान बंगले मन्नत का पिछले कुछ समय से रेनोवेशन चल रहा है. लेकिन अब मन्नत के रेनोवेशन में रुकावट आती नजर आ रही है. बीएमसी को शिकायत मिली है कि बंगले के रेनोवेशन में CRZ के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में बीएमसी बंगले पर जांच करने पहुंची है.
शाहरुख खान का बंगला मन्नत मुंबई के बांद्रा इलाके में समंदर के किनारे है. ऐसे में कोस्टल रेगुलेशन जोन (CRZ) के नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मिलने पर बीएमसी की टीम ने 20 जून को शाहरुख खान के बंगले मन्नत पर जा कर जायजा लिया था.
क्या है पूरा मामला?
बीएमसी अब ये जांच कर रही है कि कोस्टल रेगुलेशन जोन (CRZ) के नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं. बता दें कि RTI एक्टिविस्ट संतोष दौड़कर ने मन्नत को लेकर ये शिकायत की थी, जिसके बाद बीएमसी की टीम पहुंची थी. अब 21 जून को 11 बजे जांच की रिपोर्ट बीएमसी शिकायतकर्ता को सौंपेगी.
ग्रेड III हेरीटेज स्ट्रक्चर्स में से एक है मन्नत
दरअसल शाहरुख खान का बंगला मन्नत ग्रेड III हेरीटेज स्ट्रक्चर्स में से एक है. इसीलिए बंगले में किसी भी तरह का स्ट्रकचरल बदलाव करने के लिए ऑथोरिटी से इजाजत लेनी जरूरी है. सोशल एक्टिविस्ट संतोष दौंडकर ने पहले ही एनजीटी को लेटर लिखकर आरोप लगाया था कि शाहरुख खान ने मन्नत में रेनोवेशन के लिए कोस्टल रेगुलेशन जोन से परमिशन लेने में उल्लंघन किया है. तब एनजीटी ने शाहरुख खान पर लगाए गए के आरोपों को लेकर संतोष दौंडकर को सबूत पेश करने का निर्देश दिया था.
मन्नत के रेनोवेशन में लग सकता है एक साल
मन्नत के रेनोवेशन की चलते शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ बांद्रा में ही पास के बिल्डिंग में ही किराए पर रह रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनोवेशन के जरिए मन्नत में 2 नई मंजिलें जोड़ी जा रही हैं. घर का इंटीरियर, फर्नीचर और लाइटिंग तक बदली जा रही है. ऐसे में मन्नत को रेनोवेट होने में करीब एक साल का वक्त लग सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























