'छेड़खानी करते थे, कोहनी मारते थे...', लोकल ट्रेन में अजय देवगन की एक्ट्रेस संग होती थी गंदी हरकत, खुद सुनाई आपबीती
Actress Horrifying Experience: एक एक्ट्रेस ने कॉलेज के दिनों में अपने साथ हुई घटिया हरकत के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें छेड़ा जाता था लेकिन वे कुछ नहीं कर पाती थीं.

Actress Horrifying Experience In Local Train: ट्रेन और बसों में महिलाओं के साथ अक्सर छेड़खानी होती है. आज बॉलीवुड की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस भी कभी इस तरह के हादसों का शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में एक एक्ट्रेस ने कॉलेज के दिनों में अपने साथ हुई घटिया हरकत के बारे में बताया है जो उन्हें ट्रेन में झेलनी पड़ती थी. इसके अलावा उन्होंने पतले होने पर ट्रोल किए जाने का भी खुलासा किया है.
ये एक्ट्रेस डायना पेंटी हैं जो कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रही हैं. हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मुंबई लोकल ट्रेन में उनके साथ छेड़खानी होती थी जिससे वे बहुत डर जाती थीं.

'छेड़खानी होती थी और लोग कोहनी मारने की...'
डायना पेंटी ने कहा- 'मुझे लगता है कि बॉम्बे की हर लड़की इस दौर से गुजरी है. कॉलेज, सेंट जेवियर्स जाने के लिए, मैं ट्रेन लेती थी, बायकुला से वीटी तक सेंट्रल लाइन और फिर कॉलेज पैदल जाती थी. वहां छेड़खानी होती थी और लोग कोहनी मारने की कोशिश करते थे. ये रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया था. मैं बहुत शर्मीली, कम कॉन्फिडेंस वाली, सचेत और अजीब लड़की थी. मैं अपने आप को एक कवर में समेट लेती थी. ये मुझे डराता था. मुझमें इतना कॉन्फिडेंस नहीं था कि मैं वापस उन्हें कोहनी मार सकूं.'

दुबलेपन का मजाक उड़ाते थे लोग
डायना ने खुलासा किया कि बचपन में वे बहुत पतली हुआ करती थीं और तब लोग उनके दुबलेपन का काफी मजाक बनाते थे. इन सबसे उन्हें काफी तकलीफ पहुंची थी. डायना ने कहा- 'इससे मुझे बहुत दुख पहुंचा. आप एक बच्चे हैं और अगर लोग आपसे कहते रहते हैं कि ओह तुम बहुत दुबले हो, तुम खाते नहीं हो? और कुछ आंटियां मेरी मां के पास जाकर ये कहती थीं. वो बहुत चिढ़ जाती थीं कि जैसे मैं अपनी बच्ची को खाना क्यों नहीं खिलाती. एक बच्चा होने के नाते, आप इस फैक्ट को लेकर अवेयर होने लगते हैं कि आप बहुत दुबले हैं. ये भयानक था.'
डायना पेंटी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर डायना पेंटी आखिरी बार बड़े पर्दे पर अजय देवन के साथ फिल्म 'आजाद' में दिखी थीं. फिलहाल वे दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' में नजर आ रही हैं. ये फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. इसके बाद उनके पास फिल्म 'सेक्शन 84' है, जिसमें अमिताभ बच्चन और निमरत कौर भी दिखाई देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























