इस जगह अपनी आखिरी सांस लेना चाहते हैं किंग शाहरुख खान, वजह जानकर ताली मारने लगेंगे आप
Shah Rukh Khan Dream: बॉलीवुड के किंग खान ने अपने सपने के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वो अपने आखिरी दिन तक काम करना चाहते हैं.
Shah Rukh Khan Dream: शाहरुख खान कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने इतनी शानदार फिल्में की हैं कि देश नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग उनके दीवाने हैं. शाहरुख खान कई दशकों से काम कर रहे हैं और वो अपनी जिंदगी के आखिरी दिन तक काम करना चाहते हैं. इस बारे में खुद शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है. शाहरुख सीरियस रोल करना कम पसंद करते हैं बल्कि ऐसे रोल करते हैं जिसमे जिंदगी को सेलिब्रेट किया जाता है. हाल ही में शाहरुख ने एक इंटरव्यू में अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में बात की.
शाहरुख खान ने हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब चैनल पर बातचीत की. जहां पर उन्होंने बताया कि वो अपनी लाइफ के आखिरी दिन तक काम करना चाहते हैं. इतना ही नहीं वो चाहते हैं कि वो फिल्म के सेट पर आखिरी सांस लें.
सेट पर मरना चाहते हैं शाहरुख
शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला है. जहां पर उनसे पूछा गया क्या वह हमेशा एक्टिंग करना चाहेंगे. उन्होंने सिर हिलाया और जवाब दिया, 'क्या मैं हमेशा एक्टिंग करूंगा? ? हाँ, जब तक मैं मर नहीं जाता, मेरी लाइफ का सपना है कि कोई कहे कि एक्शन, और फिर मैं मर जाऊं. वे कहते हैं कट, और फिर मैं उठता नहीं. 'अब यह खत्म हो गया, प्लीज?' मैंने कहा, 'नहीं, जब तक आप सभी यह नहीं कहते कि यह ठीक है, आप सभी यह नहीं कहते कि यह मेरे लिए ठीक है. हां, मैं हमेशा एक्टिंग करना पसंद करूंगा.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान के नाम साल 2023 रहा है. इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आने वाली है. अगले साल शाहरुख सुजॉय घोष की किंग में नजर आने वाले हैं. किंग में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. पहली बार पिता और बेटी साथ में काम करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: जब 'लॉरेंस' ने सलमान खान को बताया था अपना फेवरेट हीरो, भाईजान का रिएक्शन हो रहा है वायरल