साइड रोल निभाकर भी इस फिल्म से सुपरस्टार बने शाहरुख खान, 33 साल बाद हुआ सीक्वल का ऐलान
Deewana 2 Confirm: शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली फिल्म कौन सी है? उनकी पहली फिल्म 33 साल पहले आई थी जिसका अब सीक्वल आ रहा है.

Deewana 2 Confirm: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल हो गए हैं. उन्होंने 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि वे फिल्म में लीड रोल में नहीं थे, फिर भी दर्शकों पर उनका जादू चल गया. अब 33 साल बाद उनकी पहली फिल्म दीवाना का सीक्वल यानी 'दीवाना 2' बनने जा रही है. इसकी पुष्टि खुद फिल्म मेकर गुड्डू धनोआ ने की है.
न्यूज18 शोशा की मानें तो फिल्म मेकर गुड्डू धनोआ ने 'दीवाना 2' अनाउंस कर दी है और बताया है कि फिल्म पर काम भी शुरू हो चुका है. फिल्म मेकर ने कहा- गुड्डू ने कहा- 'हां दीवाना 2 पर काफी काम चल रहा है. हम अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं. फिल्म के फ्लोर पर आने में अभी कुछ समय है, क्योंकि उससे पहले मेरी वेब सीरीज रिलीज हो जाएगी.'
बिच्छू का सीक्वल भी लाएंगे धनोआ
गुड्डू धनोआ ने इस दौरान अपनी हिट फिल्म 'बिच्छू' का सीक्वल भी कंफर्म किया है. उन्होंने कहा- 'मेरी फिल्म बिच्छू को बहुत प्यार मिला. हम बिच्छू 2 बनाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और इसकी स्क्रिप्ट पर भी काम चल रहा है.' बता दें कि फिल्म मेकर 18 साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'रोमियो एस 3' इसी 16 मई को रिलीज होने वाली है जिसमें ठाकुर अनूप सिंह के साथ पलक तिवारी नजर आएंगी.
'दीवाना' के बारे में
'दीवाना' के बारे में बात करें तो ये शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती लीड रोल में थे. वहीं शाहरुख खान फिल्म में सेकेंड लीड थे. इस फिल्म में वे राजा के रोल में नजर आए थे. सेकेंड लीड होने और पहसी फिल्म के साथ ही शाहरुख छा गए थे. 'दीवाना' ने उनको रातोरात फेमस कर दिया थाय ये फिल्म 1992 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. दीवाना को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था.
'दीवाना 2' की स्टार कास्ट क्या होगी, फिल्म की शूटिंग कबसे शुरू होगी और फिल्म कब रिलीज होगी, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















