Box Office: दूसरे दिन 'फुकरे रिटर्न्स' की कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जबरदस्त कमाई कर सभी को चौंका दिया था लेकिन दूसरे दिन तो फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा कमाई की है.

नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जबरदस्त कमाई कर सभी को चौंका दिया था लेकिन दूसरे दिन तो फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा कमाई की है.
इस फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग करते हुए 8.10 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्म को रेटिंग और रिव्यू भी बढ़िया मिले थे जिसका असर फिल्म की दूसरे दिन की कमाई पर पड़ता नजर आया है.
फिल्म ने शनिवार यानि दूसरे दिन 11.30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसके साथ ही फिल्म ने महज दो दिनों में 19.40 करोड़ रुपए कमा लिए है. फिल्म की रिलीज से पहले माना जा रहा था कि फिल्म रिलीज के पहले दिन ज्यादा से ज्यादा चार करोड़ रुपए कमा लेगी लेकिन फिल्म ने तो दोगुने से भी ज्यादा कमाई करते हुए मार्केट विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया था.
#FukreyReturns is wooing audience and winning hearts... Emerges TRIUMPHANT at the BO... Hits double digits on Day 2... Crosses *Week 1* biz of #Fukrey [₹ 18.42 cr] in just 2 days... Fri 8.10 cr, Sat 11.30 cr. Total: ₹ 19.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 10, 2017
ऐसे में दूसरे दिन की कमाई पर भी सबकी नजरें थीं. फिल्म की दो दिन की कमाई देखने के बाद वीकेंड के आंकड़े पहले से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं. फिल्म की पूरी टीम इसकी जबरदस्त सफलता से काफी खुश है.
फिल्म के बजट के हिसाब से इतनी कमाई किसी बलॉकबस्टर से परे नहीं है. इसके साथ ही ये फिल्म सबसे धमाकेदार ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हो गई है. छोटे बजट में बनी ये फिल्म अब कमाई करने वाली बड़ी फिल्मों जैसे हाउसफुल, धमाल, गोलमाल और जुड़वा जैसी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, अली फज़ल, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और मकरंद देशपांडे मुख्य भूमिका में हैं. इसे मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने पांच में से तीन स्टार दिया है. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में लिखा है, ''ये फिल्म फनी है, साफ सुथरी है और इंटरटेनिंग है जिसे आप परिवार के साथ देख सकते हैं.''
Source: IOCL























