Satyaprem Ki Katha Release Live: कार्तिक-कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा' को पहले दिन मिला ऑडिंयस का भरपूर प्यार, लोग बोले- 'ब्लॉकबस्टर है फिल्म'
Satyaprem Ki Katha Movie Live: ‘सत्यप्रेम की कथा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर काफ बज देखने को मिल रहा है. फिल्म से जुड़ी पल-पल की अपडेट की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए.

Background
Satyaprem Ki Katha Movie Release Live: साल 2023 की मोस्ट रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून, गुरुवार यानी आज दुनिया भर के स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. ये फिल्म समीर विद्वान के डायरेक्शन में बनी है. खास बात ये है कि सुपर सक्सेसफुल फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ‘सत्यप्रेम की कथा’ में रोमांस करते नजर आएंगे. कार्तिक फिल्म में सत्यप्रेम की भूमिका निभा रहे हैं और कियारा आडवाणी कथा के रोल में नजर आएंगी.
रिलीज से पहले मुंबई में रखा गया फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर
सत्यप्रेम की कथा के ग्रैंड रिलीज के पहले मेकर्स ने 28 जून, बुधवार को मुंबई में फिल्म का एक गैंड प्रीमियर इंवेंट भी रखा. इवेंट में टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पूजा हेगड़े, मृणाल ठाकुर, अनिल कपूर, गजराज राव सहित कई बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी के साथ शामिल हुए थे.
‘सत्यप्रेम की कथा’ है यूनिक लव स्टोरी
‘सत्यप्रेम की कथा’ कार्तिय आर्यन द्वारा निभाए गए किरदार सत्यप्रेम अग्रवाल और कियारा आडवाणनी यानी कथा कपाड़िया की यूनीक लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. समीर विदवान के निर्देशन में बनी फिल्म में राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया सहित कईं बेहद टैलेंटेड एक्टर इस फिल्म में नजर आएंगे. ये प्रोजेक्ट नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स द्वारा जॉइंटली प्रोड्यूस है.
‘सत्यप्रेम की कथा’ की अच्छी ओपनिंग की है उम्मीद
‘सत्यप्रेम की कथा’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसकी एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ही शुरू हो गई थी.टॉप 3 नेशनल चेन में एडवांस टिकटों की बिक्री और बकरी ईद की छुट्टियों को देखते हुए कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म के शानदार ओपनिंग करने की उम्मीद है. देखने वाली बात होती होगी कि क्या कार्तिक-कियारा की जोड़ी भुलभुलैया 2 की तरह इस फिल्म से धमाल मचा पाती है या नहीं? फिलहाल सभी की निगाह इसी पर टिकी हुई है.
साल की पांचवी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म है ‘सत्यप्रेम की कथा
‘सत्यप्रेम की कथा’ ने इस साल शाहरुख खान की पठान (5.56 लाख), प्रभास-स्टारर आदिपुरुष (2.85 लाख), रणबीर कपूर-स्टारर तू झूठी मैं मक्कार (73,000) और सलमान खान-स्टारर किसी का भाई किसी की जान (55,000) के बाद पांचवीं सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग हासिल की है.
'सत्यप्रेम की कथा' की हुई शानदार एडवांस बुकिंग
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया कि सत्यप्रेम की कथा ने देश में सभी तीन नेशनल चेनआईनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस में बुधवार रात 10 बजे तक 51,500 टिकट बेचे थे. उन्होंने इसे "महामारी के बाद मीडियम साइज की फिल्म के लिए सबसे अच्छी प्री-सेल में से एक" करार दिया.
#SatyaPremKiKatha Final Advance Booking for Day -1 at ( PVR - INOX - CINEPOLIS)
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 28, 2023
Sold SOLID 51500 tickets ( till 10pm ) .. One of the best Pre Sale for a mid size film post pandemic. #KartikAaryan #KiaraAdvani
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























