'मेरी कई फिल्मों को ऑडियंस से नहीं मिला प्यार', सारा अली खान ने करियर को लेकर अब खुलकर दिया बयान
Sara Ali Khan On Her Career: सारा अली खान ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने अपने करियर में कुछ गलतियां की हैं, लेकिन उनका मानना है कि उठने के लिए गिरना महत्वपूर्ण होता है.

Sara Ali Khan On Her Career: सारा अली खान यंग जनरेशन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने साल 2018 में केदारनाथ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई, लेकिन पिछले 5 साल के करियर में सारा अली खान की एक-दो फिल्मों को फैंस ने नकार भी दिया. अब सारा अली खान ने अपने करियर में हुईं गलतियों को लेकर खुलकर बात की है.
हर दिन कुछ नया सीखती हूं
Eastern Eye के साथ बातचीत के दौरान सारा अली खान ने बताया कि वह अपने करियर में हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखती रहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर बात की. सारा अली खान ने कहा, 'एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं हर दिन बहुत कुछ सीखती हूं. मैंने कुछ गलतियां भी की हैं. मैंने कुछ ऐसी फिल्में की हैं, जिन्हें ऑडियंस ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया, लेकिन हर बार फिर से उठने के लिए गिरना बहुत महत्वपूर्ण है.' सारा अली खान ने आखिर में कहा कि मैंने सीखा है कि गलतियां करना जर्नी का एक हिस्सा है.
View this post on Instagram
फ्लॉप हुई सारा अली खान की ये फिल्म
मालूम हो कि सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल 2' में काम किया था. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज था क्योंकि इसके डायरेक्टर इम्तियाज अली थे और वह अलग तरह की रोमांटिक और लव स्टोरी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं, लेकिन जैसे ही ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो दर्शकों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया और ये बड़ी फ्लॉप साबित हुई.
सारा अली खान की अपकमिंग फिल्में
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार और धनुष के साथ स्क्रीन शेयर किया था. अब सारा लक्ष्मण उतेकर की मूवी में नजर आएंगी, जिसका टाइटल अभी तक तय नहीं किया गया है. इसमें विक्की कौशल के साथ सारा की जोड़ी दिखेगी. इसके अलावा सारा के पास 'गैसलाइट' और 'ऐ वतन मेरे वतन' जैसी फिल्में हैं.
यह भी पढ़ें-नेपोटिज्म पर Nani ने की Ram Charan से खुद की तुलना, कहा- 'दर्शक देते हैं भाई-भतीजावाद को बढ़ाया'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















