सलमान खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी सारा अली खान, यहां देखिए इनकी खूबसूरत तस्वीरें
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान पहली बार सुपरस्टार सलमान खान के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दी. सोशल मीडिया पर इन दोनों की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' का प्रमोशन करने में काफी बिजी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सारा सुपरस्टार सलमान खान के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. सारा और सलमान की ये तस्वीरें बिग बॉस 12 के सेट की हैं. सारा इस रियलिटी शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंची थी.
बता दें कि ये पहली बार है जब सारा सलमान के साथ इतने खूबसूरत अंदाज में दिखाई दी हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा की अभी तक काफी सारी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं लेकिन फैंस के लिए सारा और सलमान की ये लेटेस्ट तस्वीरें सबसे ज्यादा खास है. डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही सारा ने अपनी बोल्ड प्रेजेंस बेबाक राय और पर्सनैलिटी से हर किसी का दिल जीत लिया है. इसके साथ ही उन्हें अपने फैशन सेंस के लिए भी खूब तारीफें मिली हैं.
View this post on Instagram
कई रियलिटी शोज रेडियो प्रोग्राम के बाद अब सारा अली खान जल्द ही टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 12 के घर में नजर आने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने सलमान खान के साथ इस खास एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली है. इस एपिसोड को रविवार को टेलीकास्ट किया जाएगा.सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद ही इस मोमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है वेलकम टू बिग बॉस.
View this post on Instagram
सारा इस दौरान फैशन डिजाइनर नचिकेत बारवे के आउटफिट्स में दिखाई दे रही थी. वही सलमान खान की बात करें तो वो हमेशा की तरह ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक पैंट में डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि केदारनाथ 7 दिसबंर को सिनेमाघरों में आ रही हैं. वहीं इसके बाद सारा अली खान अपनी दूसरी फिल्म 'सिंबा' की तैयारी में जुट जाएंगी. 'सिंबा' मे उनके अपोजिट रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं.
यह फिल्म भी इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज हो जाएगी. सलमान खान की बात की जाए तो वे कैटरीना कैफ के साथ इन दिनों फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. सारा के कई इंटरव्यूज को देखने के बाद उनके कॉन्फीडेंस के चलते सारा को स्क्रीन पर देखने के लिए सभी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ते ट्रेलर और गानों को भी सोशल मीडिया पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
Source: IOCL






















