एक्सप्लोरर
'संजू' का पहला पोस्टर रिलीज, 5 अलग-अलग अवतारों में दिखे रणबीर कपूर
इन पांचों अवतार में रणबीर कपूर बिल्कुल ही संजय दत्त के जैसे लग रहे हैं.

नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म और संजय दत्त पर बन रही बायोपिक फिल्म संजू का पहला पोस्टर आज रिलीज हो गया है. आज टीजर भी रिलीज होने वाला है इससे पहले ये पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. इसमें संजय दत्त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर निभा रहे हैं और पहले पोस्टर में उनके पांच अलग-अलग अवतार देखने को मिले हैं. इन पांचों अवतार में रणबीर कपूर बिल्कुल ही संजय दत्त के जैसे लग रहे हैं. इस पोस्टर में संजय दत्त की बॉलीवु़ड में एंट्री से लेकर उनके जेल जाने तक का लुक शामिल है.
इस फिल्म को राज कुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले हिरानी ने कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर के बारे में कहा, "वह एक शानदार अभिनेता हैं और मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया. और भविष्य में मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा." यह विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित है. रणबीर के बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने आज कहा, ''रणबीर सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं. बीते सालों में उन्होंने फिल्मों के चुनाव में कुछ गलतियां की हैं लेकिन उनके टैलेंट को कोई नहीं ले सकता है. इस फिल्म में आप उनकी दमदार परफॉर्मेंस को देखेंगे.'' फिल्म 29 जून को रिलीज होगी. दो महीने पहले इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है.
इस फिल्म को राज कुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले हिरानी ने कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर के बारे में कहा, "वह एक शानदार अभिनेता हैं और मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया. और भविष्य में मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा." यह विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित है. रणबीर के बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने आज कहा, ''रणबीर सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं. बीते सालों में उन्होंने फिल्मों के चुनाव में कुछ गलतियां की हैं लेकिन उनके टैलेंट को कोई नहीं ले सकता है. इस फिल्म में आप उनकी दमदार परफॉर्मेंस को देखेंगे.'' फिल्म 29 जून को रिलीज होगी. दो महीने पहले इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























