एक्सप्लोरर
संजय दत्त ने की थी 'सड़क 2' बनाने की पहल, जल्द होगा स्टारकास्ट का ऐलान
'सड़क 2' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म रिलीज की घोषणा की लेकिन फिल्म की टीम और कलाकारों का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की फिल्म 'सड़क' की रिमेक 'सड़क 2' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच पूजा भट्ट ने खुलासा किया है कि इस फिल्म को बनाने की पहल खुद संजय दत्त ने ही की थी. 'सड़क 2' के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म रिलीज की घोषणा की लेकिन फिल्म की टीम और कलाकारों का अभी खुलासा नहीं किया गया है. एक इवेंट में पूजा भट्ट ने कहा, "फिल्म का प्रोडक्शन हाउस स्टारकास्ट की घोषणा करेगा. मैं बस इतना कह सकती हूं कि इसका निर्माण हो रहा है और मैं यह भी कहना चाहूंगी कि संजय दत्त ने इसकी पहल की थी." बता दें कि 1991 में रिलीज हुई 'सड़क' सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इस रोमांटिक थ्रिलर का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. पूजा और संजय दत्त ने इस फिल्म में लीड रोल में थे. अब इस बात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सड़क 2 में संजय दत्त के अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होगी. स्टारकास्ट से पहले मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ की तारीख का भी एलान कर दिया है. ‘सड़क 2’ अगले साल 15 नवंबर को रिलीज़ होगी. इसी साल संजय दत्त की बायोपिक संजू रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया. इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई भी की थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























