जेल में ये काम करके पैसा कमाते थे संजय दत्त, कैदियों के साथ मिलकर लिखते थे स्क्रिप्ट, जानें किस्से
Sanjay Dutt Remembers Jail Days:संजय दत्त हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे. जहां उन्होंने जेल में काटे दिनों के बारे में बात की और कहा कि उन्हें वहां काम करने के पैसे भी मिलते थे.

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर संजय दत्त अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक्टर कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी लाइफ के कई मजेदार राज खोले और साथ ही जेल में काटे दिनों को भी याद किया. एक्टर ने बताया कि वो जेल में कुछ ऐसे काम करते थे. जिसके लिए उनको पगार मिलती थी.
संजय दत्त को जेल में मिलती थी सैलरी
संजय दत्त अपनी खास दोस्त और एक्टर सुनील शेट्टी के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने जेल में बिताए दिनों को याद किया. एक्टर ने वो जेल में कई तरह के काम करते थे. जिसके लिए उन्हें सैलरी मिलती थी. संजय दत्त जेल ने जेल में अपना एक रेडियो शो चलाया था. इसके अलावा एक्टर ने एक ड्रामा कंपनी भी बनाई है. इसके अलावा संजय ने कुर्सियां बनाकर और पेपर बैग्स बनाकर भी जेल में पैसे कमाए थे.
View this post on Instagram
कैदियों के साथ स्क्रिप्ट लिखते थे संजय दत्त
संजय दत्त ने आगे बताया कि, ‘मैंने जेल में एक नाटक कंपनी भी शुरू की थी. उसका मैं डायरेक्टर था और मर्डर करने वाले लोग सब मेरे साथ नाटक करते थे. मैं उस नाटक की स्क्रिप्ट भी कैदियों के साथ मिलकर ही लिखता था.
View this post on Instagram
मुंबई धमाकों से जुड़ा था एक्टर का नाम
बता दें कि साल 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों में संजय दत्त का नाम सामने आया था. इसी से जुड़े आर्म्स एक्ट के एक मामले में एक्टर को कई बार जेल जाना पड़ा था. वो पांच साल तक जेल में रहे भी थे. ये एक्टर की लाइफ के सबसे मुश्किल दिन थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय हालिया रिलीज फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आए हैं. इसमें एक्टर ने विलेन का रोल निभाया है.
ये भी पढ़ें -
‘पैसा बर्बाद करने से...’, बिपाशा बसु संग फिल्म बनाने का मीका सिंह को है अफसोस, कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























