न्यू बॉर्न बेबी को लेकर घर पहुंचीं Sana Khan को मिला पति से सरप्राइज, घर पर हुआ ग्रैंड वेलकम
Sana Khan With Baby Boy: सना खान मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो अपनी इस खास जर्नी की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Sana Khan With Baby Boy: सना खान हैप्पी स्पेस में हैं. वो कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. उन्होंने 5 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है. सना ने बेटे का नाम सैयद तारिक जमील रखा है.अब सना ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है. सना ने बताया कि उनके पति ने उन्हें एक स्पेशल सरप्राइज दिया.
सना का घर पर हुआ ग्रैंड वेलकम
सना ने वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उनका और उनके बेटे का घर पर वेलकम हुआ. पूरे घर को गुब्बारों से सजाया गया. और ये खास इंतजाम सना खान के पति अनस ने किए हैं. वीडियो में सना खान बेटे को गोद में लिए दिख रही हैं. उन्होंने अपने बेटे को सीने से लगाया हुआ है.
सना खान के पति ने दिया सरप्राइज
सना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमारे जिगर के टुकड़े का घर में स्वागत है. सैयद तारिक जमील. माशाअल्लाह. इस सरप्राइज के लिए थैंक्यू.मैं सरप्राइज हूं कि ये आपने खुद से मैनेज किया. सना की इस पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस संभावना सेठ ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने सना खान को बधाई दी. राखी सावंत ने भी सना खान पर प्यार लुटाया. उन्होंने सना खान की पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाई.
बता दें कि सना खान पति अनस के साथ बेहद खुश हैं. वो अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी एंजॉय कर रही हैं. अब बेटे के जन्म के बाद वो सातवें आसमान पर हैं. सना ने अनस से निकाह करने से कुछ समय पहले ही ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा किया था. सना खान के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने की खबर से उनके फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे.
ये भी पढ़ें- थिएटर की जगह ओटीटी पर रिलीज होने जा रही बवाल, Varun Dhawan बोले- 'एक बुरी फिल्म नहीं चल सकती..'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















