एक्सप्लोरर
बेटी को जन्म देने के बाद बोलीं समीरा रेड्डी- सिजेरियन के टांकों का दर्द पागल कर देता है
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिाय. आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि सिजेरियन के दौरान पड़े टांकों का दर्द पागल कर देता है.

मुंबई: अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने कुछ दिनों पहले ही बेटी को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया है कि सिजेरियन के दौरान पड़े टांकों का दर्द पागल कर देता है. समीरा ने गुरुवार को अपने दूसरे बच्चे, एक बेटी के प्रसव के बाद अपनी तस्वीर साझा की. तस्वीर के साथ ही समीरा ने एक लेख भी लिखा था, जिसमें उन्होंने प्रसव के बाद के सफर के बारे में लिखा है. अभिनेत्री ने लिखा, "मैंने वादा किया था कि मैं प्रसव के बाद के सफर को साझा करूंगी, जो ये रहा. सिजेरियन की वजह से शरीर पर सच में काफी असर पड़ता है, क्योंकि इसके टांकों का दर्द पागल कर देता है."
समीरा ने आगे लिखा, "जब आप अपने बच्चे को पूरी रात स्तनपान कराते हैं, उन रातों के लिए आपको कोई भी तैयार नहीं कर सकता. थकान की वजह से आपका शरीर जवाब दे देता है. पेट में आई सूजन के कम होने में वक्त लगता है, और प्रसव के बाद आज मेरा पांचवा दिन है." अभिनेत्री ने कहा कि वह बेटी को अपनी बाहों में पाकर बेहद रोमांचित हैं.
फिल्म 'तेज' की अभिनेत्री ने उद्योगपति अक्षय वर्दे से 2014 में शादी की थी. 2015 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























