अमिताभ बच्चन संग समीर सोनी की 'बागबान' रही थी सुपरहिट, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद 3 महीने तक हर शाम रोते थे एक्टर, चौंका देगी वजह
Sameer Soni : 'बागबान' में अमिताभ बच्चन के निकम्मे बेटे का रोल प्ले करने वाले एक्टर समीर सोनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे फिल्म के हिट होने के बाद भी तीन महीने बेरोजगार रहे थे.

Sameer Soni On Baghban: समीर सोनी ने छोटे पर्दे पर तो अपनी पहचान बनाई ही वहीं उन्होंने कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी. समीर ने साल 2003 में आई फिल्म ‘बागबान’ में अमिताभ बच्चन के का रोल प्ले किया था और इसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान समीर सोनी ने खुलासा किया कि ‘बागबान’ बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी और काफी तारीफे मिलने के बावजूद फिल्म रिलीज होने के बाद तीन महीने तक हर शाम वे बीच पर जाकर रोते थे. एक्टर ने इसकी वजह का भी खुलासा किया है.
बागबान में विलेन का किरदार सुनकर हैरान रह गए थे समीर सोनी
उज्जवल त्रिवेदी को उनके यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में समीर सोनी ने समीर ने फिल्म डांस लाइक ए मैन में अपने काम को लेकर भी बात की. इस फिल्म में समीर को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. हालाँकि, उस सफलता के बाद उन्हें इंडस्ट्री में काम हासिल करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. जब उन्हें बागबान का ऑफर मिला और उन्होंने निर्देशक रवि चोपड़ा से कहानी सुनी, तो उन्हें विलेन की भूमिका मिली थी जिसे सुनकर वे परेशान हो गए थे. समीर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मेरे दिमाग में, 'सर, यह कौन सी भूमिका है जो आप मुझे दे रहे हैं?' चार निकम्मे लड़के. उनमे से कोई भी निकम्मा लड़का. ऐसा करता कौन है? और मैं तो हीरो बनने आया हूं. आप लोग ज़बरदस्ती मेरे को विलेन बना रहे हो. क्यों कर रहे हो मेरे साथ ऐसा?”
समीर ने बताया कि नरेशन के बाद वह घर कैसे गये और सोचा कि आगे क्या करना है. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि आप डांस लाइक ए मैन जैसी छोटी फिल्म करते हैं जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है, कोई उसे देखता भी नहीं है. आपको बड़ी फिल्म नहीं मिलेगी. तो फिर आप क्या करेंगे?" इससे उन्होंने निर्देशक रवि चोपड़ा को फोन करने और अमिताभ बच्चन के साथ सबसे ज्यादा सीन वाले किरदार बारे में पूछने का फैसला किया था.”

बागबान के हिट होने के बाद भी समीर को 3 महीने नहीं मिला काम
उन्होंने कहा कि बागबान के सफल होने के बाद भी उन्हें अगले तीन महीनों तक काम ढूंढने में परेशानी हुई. समीर ने कहा, 'फिल्म हिट होने के बाद भी मुझे तीन महीने तक एक भी काम का ऑफर नहीं मिला. मैं उस समय सी के करीब रहता था. इसलिए हर शाम, मैं सी बीच पर जाता और रोता. मैं भगवान से पूछता था कि आप क्या चाहते हैं? मैंने सब कुछ छोड़ दिया है. अगर तुम मुझे हीरो नहीं बनाना चाहते तो ऐसा मत करो. या तो आप मुझे बताएं कि मैं अभिनय नहीं कर सकता. अब जब मैंने समझौता कर लिया है कि मैं विलेन बन सकता हूं, तो मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है. अब मैं क्या करूँ?" समीर इस दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर पर खुद ही सवाल खड़े करते थे.
ये भी पढ़ें-टीवी की इस 'नागिन' को पति से दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, रोमांटिक फोटो शेयर कर बयां की तड़प
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















