सलमान खान दुनिया की सबसे वज़नदार महिला ईमान अहमद से मुलाकात करेंगे!

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान वैसे तो काफी दबंग खान माने जाते हैं लेकिन इसके साथ ही उनको बड़ा दिलवाला भी कहा जाता है. सलमान आए दिन किसी न किसी तरह की चैरिटी करते देखें ही जाते हैं.
ऐसी खबरें हैं कि इजिप्ट की 500 किलोग्राम की ईमान अहमद अबदुलती ने ये तमन्ना ज़ाहिर की है कि अपने वज़न कम करने के ऑपरेशन से पहले वो सलमान खान से मिलना चाहती हैं. ईमान इजिप्ट की नागरिक हैं जो अपने बढ़ते वज़न की बीमारी के चलते मुंबई आईं हैं.
फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में ईमान की सर्जरी की होनी है, इससे पहले उन्होंने सलमान से मिलने की इच्छा जताई है.
अब ऐसी खबरें है कि सलमान के पिता सलीम खान ने कहा है कि जैसे ही हॉस्पिटल की ओर से आधिकारिक बुलावा आएगा, सलमान उस मरीज़ से ज़रूर मिलेंगे.
आपको बता दें कि ईमान यूं तो तीनों खान (आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान) को पसंद करती हैं, लेकिन सलमान उनके फेवरेट हैं. यही वजह है कि उन्होंने सलमान से मुलाकात करने की तमन्ना ज़ाहिर की है.
Source: IOCL























